22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार्टर्ड फ्लाइट में फिर कोरोना विस्फोट! रोम से अमृतसर पहुंचे 173 यात्री कोरोना पॉजिटिव

इटली के रोम से अमृतसर पहुंचे एक चार्टर्ड फ्लाइट में लगातार दूसरे दिन कोरोना विस्फोट हुआ है. कुल 285 यात्रियों में से 173 का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.

Flight Passengers Tested Corona Positive: विदेशों से भारत आ रहे विमानों में लगातार कोरोना के मामले मिल रहे हैं. इस बार शुक्रवार को इटली के रोम से अमृतसर अंतरर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचा एक और चार्टर्ड विमान में 173 यात्रियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इस विमान में कुल 285 यात्री थे. बता दें कि बीते गुरुवार को भी एक इटली से अमृतसर पहुंचे एक चार्टर्ड विमान में 125 यात्रियों की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आई थी. इसमें 170 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है.

अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक वीके सेठ ने बताया कि इटली के रोम से लौटे कुल 285 यात्रियों में से 173 ने कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. फिलहाल यात्रियों की टेस्टिंग जारी है जिससे संक्रमित यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है. उड़ान को यूरोअटलांटिक एयरवेज ने संचालित किया था जबकि इसे स्पाइसजेट ने चार्टर्ड किया था.

बता दें कि यूरोअटलांटिक एक पुर्तगाली वाहक है जबकि स्पाइसजेट एक भारतीय एयरलाइन है. मीडिया खबरों की मानें तो गुरुवार की चार्टर्ड फ्लाइट जिसमें संक्रमित मिले थे वो भी यूरोअटलांटिक की थी. वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि रोम से अमृतसर जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान के यात्री संक्रमित पाए गए हैं जबकि एयर इंडिया ने इसका खंडन किया है. एयर इंडिया ने इसे गलत और निराधार बताते हुए कहा कि उनकी तरफ से फिलहाल रोम से किसी भी उड़ान का संचालन नहीं हुआ है.

Also Read: Omicron updates : इटली से पंजाब आयी एयर इंडिया की फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना पाॅजिटिव

वहीं, आपको बता दें कि देश के कोरोना के दैनिक मामलों में बढोतरी हुई है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन काफी तेजी से फैल रहा है. जिसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को भारत की यात्रा करने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. जिसमें अब अंतरर्राष्ट्रीय यात्रियों को 7 दिनों का अनिवार्य होम क्वारंटीन में रहना जरूरी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें