एयर बबल समझौते के तहत 3 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच फिर से शुरू होंगी उड़ानें

Air Bubble Agreement नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) के शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि चार महीने बाद एयर बबल समझौते के तहत 3 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच उड़ानें (Flights Between India And Bangladesh) फिर से शुरू होंगी. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस बारे में जानकारी दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2021 10:22 PM

Air Bubble Agreement नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) के शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि चार महीने बाद एयर बबल समझौते के तहत 3 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच उड़ानें (Flights Between India And Bangladesh) फिर से शुरू होंगी. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस बारे में जानकारी दी है.

बता दें कि सरकार ने एक देश से दूसरे देश के बीच यात्रा को आसान बनाने के लिए एयर बबल समझौता किया है. भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस सहित करीब 24 देशों के साथ एयर बबल समझौता किया है. इसमें कई देश रहे, जिन्होंने कोरोना वायरस की आशंकाओं के चलते द्वपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए. इसके बजाय उन देशों ने वंदे भारत मिशन के तहत सीमित और स्पेशल फ्लाइट्स को उड़ान भरने की अनुमति दी.

वहीं, एयर इंडिया के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया था कि 6,13, 20 और 27 अगस्त को नई दिल्ली और नेवार्क एयरपोर्ट के बीच अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी. यह उन उड़ानों के अतिरिक्त होगी जो वर्तमान में इस क्षेत्र में संचालित हो रही हैं. उल्लेखनीय है कि साल 2020 में कोरोना वायरस ने जब पूरी दुनिया में पांव पसार दिया, तो कई देशों ने आवाजाही पर कड़ी पाबंदी लगा दी थी. जिससे आने जाने में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था.

कोरोना महामारी के दौर में अचानक लगे लॉकडाउन के चलते कई भारतीय नागरिक भी विदेश की धरती में फंस गए. तब भारत सरकार ने उनकी देश वापसी के लिए वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) की शुरुआत की. इस मिशन को पूरा करने की जिम्मेदारी सरकार ने एयर इंडिया को सौंपी गई. आज भी एयर इंडिया की फ्लाइट कई देशों के लिए वंदे भारत मिशन के तहत चलाई जा रही हैं. सिविल एविएशन मिनस्ट्री ने 31 अक्टूबर तक वंदे भारत मिशन के तहत उडाडन भरने की मंजूरी दी है.

Also Read: बंगाल कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष की पत्‍नी शिखा मित्रा टीएमसी में होंगी शामिल, बताया क्यों लिया फैसला

Next Article

Exit mobile version