Flood in China: कोरोना के बाद चीन में बाढ़ का कहर, तसवीरों में देखें तबाही का मंजर
Flood in China कोरोना महमारी के बाद चीन में अब बाढ़ का कहर जारी है. चीन में भयंकर बाढ़ आई है. अधिक बरसात के कारण यहां के कई नदियां उफान पर हैं और कई शहर पानी में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. सड़क पर खड़ी होने वाली कारें पूरी तरह से पानी में डुबी हुई दिखती है. मकान पूरी तौर पर जलमग्न हो गए हैं. वुहान, हुबेई जैसे प्रांतों में हर ओर पानी ही पानी दिख रहा है.
बाढ़ ने चीन में ऐसी तबाही मचाई है कि भारी जानमाल का नुकसान हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 200 लोगों के मरने की सूचना है और लाखों लोगों को सुरक्षित निकाला गया है
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को पश्चिमी चीन में हेलीकॉप्टरों को तैनात किया ताकि भारी बारिश के कारण बाढ़ से फंसे लोगों को बचाया जा सके.
The mega floods in #China continue unabated
— Indo-Pacific News – Geo-Politics & Defense News (@IndoPac_Info) August 13, 2020
This is the city of #Chengdu on August 13th.
Population of over 11 million. Via @jenniferatntd pic.twitter.com/Vw3qgQ0z4O
इस साल जून माह से ही चीन में बरसात हो रही है जो अभी भी जारी है. अधिक बरसात की वजह से चीन की सबसे लंबी नदी यांग्त्से में बाढ़ आ गई. साल 1961 के बाद से चीन बरसात का रिकार्ड रख रहा है. इस रिकार्ड के अनुसार 1961 के बाद से अब तक ऐसी बरसात पहले रिकार्ड नहीं की गई थी. न ही उनके रिकार्ड में इस तरह की बरसात पहले कभी दर्ज की गई है.
पिछले कुछ दिनों में चूंगचींग और सिचुआन प्रांत के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश ने बाढ़ के खतरों को और बढ़ा दिया है. बता दें कि इस साल अभी तक के तीन थ्री गोर्ज डैम में सबसे ज्यादा पानी भरा हुआ है.
कोरोना महमारी के बाद चीन में अब बाढ़ का कहर जारी है. चीन में भयंकर बाढ़ आई है. अधिक बरसात के कारण यहां के कई नदियां उफान पर हैं और कई शहर पानी में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. सड़क पर खड़ी होने वाली कारें पूरी तरह से पानी में डुबी हुई दिखती है. मकान पूरी तौर पर जलमग्न हो गए हैं. वुहान, हुबेई जैसे प्रांतों में हर ओर पानी ही पानी दिख रहा है.