लाइव अपडेट
उत्तर प्रदेश में बाढ
उत्तर प्रदेश में नदियों का जल स्तर बढ़ता जा रहा है जिससे कई जगह हालत बिगड़ रहे हैं. यहां घाघरा का जलस्तर बढ़ने से बहराइच जिले के महसी तहसील के गांवों में पानी घुस आया.
बाढ़ ने तबाही मचा दी
उत्तर बिहार में कई जगहों पर तटबंध टूटने से आयी बाढ़ ने तबाही मचा दी है़ कई दर्जन गांव पानी से घिर गये हैं. बगहा में लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के झंडू टोला स्थित एसएसबी कैंप में चार फुट पानी भर गया है. रामनगर प्रखंड के गुदगुदी पंचायत में कटाव जारी है.
सुगौली में तिलावे नदी का तटबंध टूट गया
बिहार के सुगौली में तिलावे नदी का तटबंध टूट गया है. जान नदी का पानी रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड के गुरहेनवा स्टेशन से पूरब 139/1 किमी पर दबाव बनाये हुए है. माल ट्रेन का परिचालन कॉसन पर किया जा रहा है.
मानसून पश्चिम तट में कोंकण गोवा से केरल की ओर सक्रिय
मौसम विभाग ने कहा कि मानसून पश्चिम तट में कोंकण गोवा से केरल की ओर सक्रिय है. मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर ने कहा कि 16 जुलाई तक मुंबई में भारी बारिश होने का अनुमान है हालांकि 15 जुलाई को महानगर में सबसे तेज बारिश हो सकती है.
प्रयागराज के कई हिस्सों में जलभराव
उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश के बाद प्रयागराज के कई हिस्सों में जलभराव हुआ.
Tweet
असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर
असम में बाढ़ की स्थिति और खराब होने के साथ राज्य में वर्षा जनित घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई है. बाढ़ से असम के करीब 22 लाख लोग प्रभावित हुए हैं हालांकि मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि मानसून दक्षिण की ओर बढ़ रहा है और पूर्वोत्तर क्षेत्र में बारिश की तीव्रता में कमी आएगी.
नदियों का बढ़ रहा जलस्तर
उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनती जा रही है. सीतामढ़ी जिले के नये इलाकों में पानी घुसने लगा है. बाढ़ के पानी डूबने से दो की मौत हो गयी. सोनबरसा, सुरसंड, भिट्ठा मोड़ और रुन्नीसैदपुर में पानी तेजी से फैल रहा है. बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर है. लखनदेई नदी में बाढ़ से सीतामढ़ी शहर पर भी खतरा बढऩे लगा है.
Posted By : Amitabh Kumar