10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Assam Floods: असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, भुवनेश्वर से एनडीआरएफ का दल बराक घाटी भेजा गया

पिछले 24 घंटे में असम में बाढ़ की वजह से 11 लोगों की मौत हो गयी जबकि सात व्यक्ति लापता बताये जा रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार, भुवनेश्वर से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी बचाव अभियान में मदद के लिए असम भेजे गये हैं.

असम में ब्रह्मपुत्र, बराक एवं उनकी सहायक नदियों में बाढ़ की स्थिति मंगलवार को भी गंभीर बनी रही. राज्य में इस प्राकृतिक आपदा के कारण अबतक 82 लोगों की जान जा चुकी है एवं करीब 45 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. पिछले 24 घंटे में असम में बाढ़ की वजह से 11 लोगों की मौत हो गयी जबकि सात व्यक्ति लापता बताये जा रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार, भुवनेश्वर से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के कर्मी बचाव अभियान में मदद के लिए असम भेजे गये हैं.

बराक घाटी राहत बचाव कार्य जारी 

बराक घाटी में करीमगंज और कचार जिलों में बराक एवं कुशियारा नदियों का जलस्तर बढ़ते जाने से स्थिति गंभीर बनी हुई है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि एनडीआरएफ की चार इकाइयां बचाव अभियान में मदद के लिए भुवनेश्वर से सिलचर भेजी गयी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ एनडीआरएफ की चार इकाइयां यानी कुल 105 कर्मी बराक घाटी में बचाव अभियान चलाने के लिए सिलचर भेजे गये हैं. ” उन्होंने इस ‘त्वरित मदद ‘ के लिए गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया.

36 मे से 32 जिले बाढ़ से प्रभावित

राज्य में 36 में से 32 जिलों में करीब 48 लाख लोग बाढ की इस दूसरी लहर से बेहाल हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार सबसे अधिक प्रभावित जिलों में बारपेटा, दारांग, बालाजी शामिल हैं. लगातार बारिश के कारण आयी बाढ़ से 125 राजस्व मंडल और 5,424 गांव प्रभावित हुए हैं जबकि 2,31,819 लोगों ने 810 राहत शिविरों में शरण ली है. राहत कार्य में लगी एजेंसियों ने पिछले 24 घंटे में 11,292 लोगों एवं 27,086 मवेशियों को बाढ़ वाले क्षेत्रों से बाहर निकाला.

असम की कई नदियां खतरे की निशान से ऊपर

केंद्रीय जल आयोग के बुलेटिन के अनुसार, नगांव जिले के कामपुर में कोपिली नदी और निमाटिघाट, तेजपुर, गुवाहाटी, कामरूप, ग्वालपाड़ा और धुबरी में ब्रह्मपुत्र नदी तथा पुथिमारी, पागलडिया, बेकी, बराक, कुशियारा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बारपेटा, कचार, दारांग, ग्वालपाड़ा, कामरूप (मेट्रो) और करीमगंज के शहरी इलाकों में भी बाढ़ की खबर है तथा कामरूप एवं करीमगंज में दिन में भूस्खलन हुआ.

दलाई लामा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र 

इस बीच, तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने असम के लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए बाढ़ प्रभावितों के वास्ते दान देने का ऐलान किया है. प्राप्त समाचार के अनुसार दलाईलामा ने कहा, असम के लोगों के साथ एकजुटता के तौर पर मैं गार्डन फोदरांग ट्रस्ट ऑफ दलाईलामा से राहत एवं बचाव के प्रयासों के लिए दान कर रहा हूं. उन्होंने इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.

(इनपुट- भाषा)

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें