25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flood: पंजाब और हरियाणा में बाढ़ से 39 लोगों की मौत, राहत कार्य जारी

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में बारिश जनित घटनाओं में अब तक 19 लोगों की जान गई है जबकि हरियाणा में यह संख्या 20 है. उन्होंने बताया कि शनिवार और सोमवार के बीच दोनों राज्यों में हुई भारी बारिश से पंजाब के 14 और हरियाणा के 13 जिले प्रभावित हुए हैं.

Punjab and Haryana Floods: पंजाब और हरियाणा में बारिश और बाढ़ जनित घटनाओं में कुल 39 लोगों की मौत हुई है. वहीं, दोनों राज्यों में आज भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य जारी रहा. दोनों राज्यों में इस सप्ताह लगातार तीन दिन तक भारी बारिश हुई लेकिन अब कुछ इलाकों से पानी कम होने लगा है. जिला प्रशासन सेना के जवानों, बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स (बीएसएफ) और नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फाॅर्स (एनडीआरएफ) के साथ मिलकर बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के काम में जुटा है और सूखा राशन, दवाएं, पीने का पानी और मवेशियों का चारा वितरित कर रहा है. अधिकारियों के मुताबिक पंजाब में जलजमाव वाले क्षेत्रों से करीब 22,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ट्रांसफर किया गया है जबकि पड़ोसी हरियाणा में 4,495 लोगों को खतरे वाले इलाकों से निकाला गया है.

पंजाब में बारिश जनित घटनाओं में अब तक 19 लोगों की गई जान

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में बारिश जनित घटनाओं में अब तक 19 लोगों की जान गई है. जबकि, हरियाणा में यह संख्या 20 है. उन्होंने बताया कि शनिवार और सोमवार के बीच दोनों राज्यों में हुई भारी बारिश से पंजाब के 14 और हरियाणा के 13 जिले प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर के फिरोजपुर इलाके और जालंधर के लोहियां का दौरा किया और हालात का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज में जल प्रवाह दर सुबह 7 बजे 65,183 क्यूसेक, सुबह 11 बजे 54,554 क्यूसेक, दोपहर 3 बजे 58,495 क्यूसेक और शाम 6 बजे 56,217 क्यूसेक थी. उन्होंने बताया कि प्रवाह दर मंगलवार सुबह के 3.21 लाख क्यूसेक से काफी कम थी.

जल स्तर बढ़ने की वजह से कई गांव जलमग्न

अधिकारियों ने बताया कि फतेहगढ़ साहिब सहित जलजमाव वाले इलाकों में पानी घट रहा है. उन्होंने बताया कि संगरूर जिले के मूनक सब डिवीजन के कई गांव अब भी घग्गर नदी के पानी में डूबे हुए हैं. पटियाला में भी नदियों में जल स्तर बढ़ने की वजह से कई गांव जलमग्न हो गए हैं और पातड़ा जिले का वह इलाका है जो सबसे अधिक प्रभावित है. सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) नवदीप कुमार ने बताया कि निचले इलाके में राहत और बचाव कार्य जारी है और प्रभावित के बीच राशन का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अबतक 450 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. एनडीआरएफ की टीम ने आपात कॉल आने के बाद पटियाला के पातड़ा स्थित डेरा हीरा नगर में फंसी महिला को बचाया.

आंकड़ों के मुताबिक 6 लोग लापता और 14 अन्य घायल

जालंधर जिले के मंधाला इलाके में सतलुज नदी के किनारे धुंसी बांध (तटबंध) में करीब 350 फीट चौड़ी दरार आ गई है जिसे भरने का काम किया जला रहा है. अधिकारियों ने बताया कि 50 फीट चौड़ी दरार की मरम्मत कर दी गई है और बाकी हिस्से का काम अगले कुछ दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. लुधियाना में बूढ़ा नाले का प्रदूषित पानी तेजपुर रोड, ढोका मोहल्ला, धर्मपुरा, शिवपुरी, शिवाजी नगर और कश्मीर नगर जैसी कई कॉलोनियों में घुस गया है. नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि इन कॉलोनियों से पानी निकालने के लिए पंप का इस्तेमाल किया जा रहा है. पंजाब सरकार के आंकड़ों के मुताबिक बाढ़ से राज्य में कुल 19 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 8 लोगों की जान गत दो दिन में गई है. आंकड़ों के मुताबिक 6 लोग लापता है और 14 अन्य घायल हुए हैं.

राज्य सरकार ने प्रभावित इलाके में 161 राहत शिविर किए स्थापित

पंजाब में 22,764 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है जबकि 1,179 गांव प्रभावित हुए हैं. राज्य में 50 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं जबकि 238 मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है. राज्य सरकार ने प्रभावित इलाके में 161 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. हरियाणा द्वारा आज सुबह चार बजे तक अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बाढ़ जनित घटनाओं में 20 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले चार लोगों की जान गई थी. आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में करीब एक हजार गांव बाढ़ से प्रभावित हैं जबकि, पहले यह संख्या 854 गांव की थी. राज्य में 4,495 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि 2,469 लोग राज्य सरकार द्वारा स्थापित 27 राहत शिविरों में रह रहे हैं. हरियाणा में 127 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं जबकि, 135 को आंशिक नुकसान पहुंचा है.

ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला जिले में हालात का लिया जायजा

अधिकारियों के मुताबिक बारिश की वजह से राज्य में 1.49 लाख हेक्टेयर से अधिक इलाके में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है. सड़क, पुल, पुलिया और सुरक्षा दीवारों को भी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने करीब 15 हजार खाने के पैकेट और राहत सामग्री बाढ़ प्रभावितों को वितरित की है. उन्होंने बताया कि अंबाला, फतेहाबाद, फरीदाबाद, पंचकूला, झज्जर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत पलवल, सिरसा, कैथल और यमुनानगर सहित हरियाणा के 13 जिले प्रभावित हुए हैं. कांग्रेस की हरियाणा इकाई ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंप फसलों और संपत्ति को हुए नुकसान का तत्काल सर्वेक्षण कराकर मुआवजा देने की मांग की है. हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला जिले में हालात का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें