22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra: महाराष्ट्र में कल होगा फ्लोर टेस्ट, एकनाथ शिंदे और फडणवीस ने विधायकों के साथ की अहम बैठक

महाराष्ट्र विधानसभा फ्लोर टेस्ट को लेकर सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस खेमे के विधायकों ने बैठक कर रणनीति तय की.

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार को सोमवार को 288 सदस्यीय विधानसभा में विश्वास मत का सामना करना होगा. इस बीच सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस खेमे के विधायकों ने बैठक कर रणनीति तय की. बता दें कि विश्वास मत को लेकर शिंदे गुट और ठाकरे गुट ने अगल -अगल व्हिप जारी किया है, अब देखना होगा की दोनों गुटों‍ के विधायक मत परिक्षण के दौरान किस तरह से अपना मतदान करता है.

नार्वेकर बने महाराष्ट्र विधानसभा के नए अध्यक्ष

रविवार को भाजपा नेता राहुल नार्वेकर को महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया. नार्वेकर को 164 मत प्राप्त हुए और उन्होंने उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना के उम्मीदवार राजन साल्वी को हराया जिन्हें 107 वोट मिले.

शिवसेना के दोनों गुटों ने किया व्हिप जारी

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवसेना के भीतर ताजा मतभेद सामने आया है. महाराष्ट्र विधानसभा में अज स्पीकर के चुनाव को लेकर शिवसेना के दो धड़ों के बीच व्हिप को लेकर विवाद हो गया. इससे पहले, शिवसेना और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े दोनों ने अलग-अलग व्हिप जारी कर विधायकों को अपने अपने उम्मीदवारों को वोट देने का निर्देश दिया था. बता दें कि विधानभवन में स्थित शिवसेना कार्यालय को बंद कर दिया गया था. हालांकि कार्यालय को किसके कहने पर बंद किया गया यह अबतक साफ नहीं हो सका है.

16 बागी विधायकों को सस्पेंड करने की मांग

वहीं एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. ठाकरे गुट ने शिवसेना के 16 बागी विधायकों को सस्पेंड करने की मांग की है. हालांकि 16 विधायकों के लिए राहत की बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सुनावाई से इंकार करते हुए 11 जुलाई तक की तारीख तय कर दी है.

बगावत के बाद गिरी उद्धव की सरकार

गौरतलब है कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के कारण एमवीए की सरकार गिर गई थी. इसके अगले दिन भाजपा के समर्थन से शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें