अस्ताचलगामी अर्घ्य से पहले यमुना से हटाए जा रहे झाग, केजरीवाल सरकार ने नदी में उतारी डीपीसीसी की 15 नाव
यमुना में बह रहे केमिकलयुक्त जहरीले झाग को हटाने के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के 15 नावों को नदी में उतारा गया है.
नई दिल्ली : छठ पूजा 2021 के दौरान दिल्ली की यमुना नदी में गंदगी और झाग को लेकर राजनीतिक और सामाजिक तौर पर आलोचनाओं के शिकार अरविंद केजरीवाल की सरकार आखिकार हरकत में आ ही गई. बुधवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने से पहले यमुना में बह रहे गंदे और केमिकलयुक्त झाग को हटाने के लिए दिल्ली सरकार ने 15 नावों को नदी में उतार दिया है.
अधिकारियों ने कहा कि यमुना में बह रहे केमिकलयुक्त जहरीले झाग को हटाने के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के 15 नावों को नदी में उतारा गया है. उन्होंने कहा कि सरकार की सफाई योजना का क्रियान्वयन सिंचाई बाढ़ नियंत्रण विभाग और राजस्व विभाग की मदद से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नदी से झाग हटाने के काम में 15 दलों को तैनात किया गया है.
Delhi: Ahead of 'Chhath Puja', boats being used to clear-off toxic foam from Yamuna river. Visuals from Kalindi Kunj.
Delhi govt has deployed 15 boats in the river to dissipate toxic foam. pic.twitter.com/rhcnSok4U5
— ANI (@ANI) November 10, 2021
अधिकारी ने बताया कि यमुना से जहरीले झाग को हटाने का यह काम तब तक चलता रहेगा, जब तक कि झाग पूरी तरह से हट नहीं जाते. इस संबंध में एक अधिकारी ने इसे अस्थायी उपाय बताते हुए कहा कि यह समस्या तब तक बनी रहेगी, जब तक कि दिल्ली के सीवर ट्रीटमेंट प्लांटों को नए मानकों के अनुरूप अपडेट नहीं किया जाता और इसका कोई तात्कालिक उपाय नहीं है.
इसके साथ ही, दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की ओर से भी यमुना के झाग को हटाने के लिए कदम उठाए गए हैं. दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी अशोक कुमार ने बताया कि हम जहरीले झाग को खत्म करने के लिए यमुना में पानी छिड़क रहे हैं.
#WATCH | "We are sprinkling water in the Yamuna to dissipate toxic foam," says Ashok Kumar, Delhi Jal Board employee pic.twitter.com/4waL2VsM7T
— ANI (@ANI) November 10, 2021
बता दें कि दिल्ली की यमुना नदी की गंदगी और उसमें बह रहे जहरीले झाग को लेकर बीते दो-चार दिनों से राजनीति तेज है. आम आदमी पार्टी की ओर से इसे लेकर हरियाणा और यूपी सरकार पर ठीकरा फोड़ा गया, तो भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा.