अब दो घंटे से कम की फ्लाइट में नहीं मिलेगा भोजन, एयरलाइंस ने सख्त किये नियम

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. इस फैसले के तहत दो घंटे से कम की फ्लाइट में भोजन की अनुमति नहीं होगी हालांकि अगर डोमेस्टिक प्लाइट में दो घंटे से ज्यादा का समय लगता है तो भोजन की व्यस्था होगी. एयरलाइंस कंपनियों को इसके लिए प्रीपैक्ड फूड और डिस्पोसेबल का इस्तेमाल करने की इजाजत दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2021 9:41 AM

अगर आपको फ्लाइट लेनी है और आप घर से नाश्ता या खाने खाये बगैर इस उम्मीद में निकल रहे हैं कि फ्लाइट में खा लेंगे तो यह खबर आपके लिए है. कोरोना संक्रमण का असर हर जगह दिखने लगा है खासकर यात्राओं में संक्रमण का असर खूब देखा जा सकता है. हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने फैसला लिया है कि अब दो घंटे से कम की फ्लाइट में भोजन की सुविधा नहीं होगी. इस नियम को आज से लागू कर दिया गया है.

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. इस फैसले के तहत दो घंटे से कम की फ्लाइट में भोजन की अनुमति नहीं होगी हालांकि अगर डोमेस्टिक प्लाइट में दो घंटे से ज्यादा का समय लगता है तो भोजन की व्यस्था होगी. एयरलाइंस कंपनियों को इसके लिए प्रीपैक्ड फूड और डिस्पोसेबल का इस्तेमाल करने की इजाजत दी गयी है.

Also Read: CoronaVirus Cases Today : 10 दिनों में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दोगुना, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के करीब 2 लाख नये मामले

यह पहली बार है जब हवाई यात्रा के दौरान इस तरह की रोक लगायी गयी है. कोरोना संक्रमण की पहली लहर के दौरान भी नियमों में कुछ सख्ती के साथ खाना परोसने की छूट दी गयी थी लेकिन इस बार दो घंटे से कम की यात्रा में इसे पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है.

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये गये फैसले के बाद 25 मई से घरेलू उड़ान सेवाएं शुरु की गई थी. उस वक्त एयरलाइंस को कुछ शर्तों के साथ खाना परोसने की इजाजत दी थी. अब देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है.

Also Read: किसी संक्रमित के संपर्क में आये तो बस एक मिनट में आपतक पहुंच जायेगा कोरोना

फ्लाइट के अंदर आपको पानी सहित कुछ छोटी सुविधाएं जरूर मिल जायेंगी लेकिन खाना नहीं मिलेगा अगर आपकी यात्रा का समय दो घंटे से कम है तो लेकिन यात्रा का समय ज्यादा है तो आपको खाना भी मिलेगा और वो सारी सुविधाएं मिलेंगी जो यात्रा के दौरान मिलती है बस आपको इतना ध्यान रखना होगा कि खाने या चाय कॉफी पीने के लिए डिस्पोसेबल बर्तनों का इस्तेमाल करना होगा.

Next Article

Exit mobile version