कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए फारूक अब्दुल्ला ने सांसद निधि से एक करोड़ दिये

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये का सहयोग दिया.

By AmleshNandan Sinha | March 21, 2020 6:43 PM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये का सहयोग दिया.

नेशनल कान्फ्रेंस (नेकां) के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘पार्टी अध्यक्ष और श्रीनगर के सांसद ने जम्मू-कश्मीर में कोविड​​-19 के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए आज अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये की राशि दी.’

उन्होंने कहा कि उक्त राशि में से 50 लाख रुपये एसकेआईएमएस, श्रीनगर के लिए जबकि 25 लाख रुपये मध्य कश्मीर के बड़गाम और गांदरबल जिलों के लिए रखे गये हैं. अब्दुल्ला के प्रतिनिधित्व वाला श्रीनगर संसदीय क्षेत्र, श्रीनगर, बड़गाम और गांदरबल में फैला हुआ है.

Next Article

Exit mobile version