25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 जनवरी के बाद दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदलेगा मौसम, होगी बारिश- पड़ेंगे ओले

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत में अगले सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है.

Weather News: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत में अगले सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में कल न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के साथ क्षेत्र में शीतलहर की स्थिति बनी रही. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

IMD ने कही यह बात

आईएमडी ने कहा कि- 21 से 25 जनवरी के बीच एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है. इसने एक बयान में कहा- इसके प्रभाव से, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 21 जनवरी को बारिश या हिमपात शुरू होने और 23-24 जनवरी को चरम स्थिति बनने के साथ 25 जनवरी तक इसके जारी रहने का अनुमान है.

50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान

मौसम कार्यालय ने कहा कि 23 और 24 जनवरी को जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम ओलावृष्टि होने का अनुमान है. इसने बताया कि 23-24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. दिल्ली में इस सर्दी के मौसम में अब तक कोई बारिश दर्ज नहीं की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर और दिसंबर में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ का अभाव बारिश नहीं होने का कारण था.

1901 के बाद से इस महीने में सबसे अधिक बारिश

पिछले साल, शहर में जनवरी में 82.2 मि.मी. बारिश दर्ज की गई थी, जो 1901 के बाद से इस महीने में सबसे अधिक बारिश थी. दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सोमवार को 1.4 डिग्री था. कोहरे के कारण उत्तरी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है.

झारखंड में दिखा पश्चिमी विक्षोभ का असर

पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में दिख रहा है. इस कारण आकाश में बादल छाये हुए हैं, जिससे ठंड का एहसास हो रहा है. राज्य के सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे हो गया है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 21 जनवरी तक मौसम इसी तरह रह सकता है. इस कारण सुबह में धुंध या कोहरा रह सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान थोड़ा चढ़ सकता है. 22 से न्यूनतम तापमान गिरेगा. अधिकतम तापमान में थोड़ी वृद्दि हो सकती है. कल राजधानी में शाम चार बजे ही कुहासा छा गया.

पंजाब, हरियाणा में भीषण ठंड का कहर

पंजाब और हरियाणा में कल कड़ाके की ठंड जारी रही. बठिंडा, फरीदकोट और हिसार में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया था. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पंजाब के बठिंडा और फरीदकोट में भीषण ठंड पड़ रही है यहां न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस और लुधियाना में 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के पटियाला, पठानकोट, गुरदासपुर, मोगा और मोहाली में न्यूनतम तापमान क्रमश: दो डिग्री सेल्सियस, 2.9 डिग्री सेल्सियस, 2.8 डिग्री सेल्सियस, 0.8 डिग्री सेल्सियस और 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें