सूडान में भारतीयों की सुरक्षा को लेकर विदेश मंत्री ने सऊदी अरब और यूएई से की बात, मदद का मिला भरोसा

विदेश मंत्री जयशंकर ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान से भी बातचीत की. उन्होंने ट्वीट किया- सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फहरान से अभी-अभी बात की. हम करीबी सम्पर्क कायम रखेंगे.

By Agency | April 19, 2023 1:40 PM

Sudan Violence: विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने हिंसाग्रस्त सूडान की स्थिति पर सऊदी अरब और यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के विदेश मंत्रियों के साथ चर्चा की. भारत, सूडान में हिंसा की स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है, खास तौर पर ऐसी स्थिति में जब वहां भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं हैं. यूनाइटेड अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ टेलीफोन पर बातचीत के बाद जयशंकर ने कहा कि उन्होंने यूएई के अपने बराबर के साथ सूडान की स्थिति को लेकर चर्चा की. जयशंकर ने ट्वीट किया- यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान का सूडान की स्थिति पर विचारों का आदान प्रदान करने के लिए धन्यवाद. हमारा लगातार समन्वय मददगार है.

अर्धसैनिक समूह के बीच घातक संघर्ष जारी

विदेश मंत्री जयशंकर ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान से भी बातचीत की. उन्होंने ट्वीट किया- सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फहरान से अभी-अभी बात की. हम करीबी सम्पर्क कायम रखेंगे. इस बीच, सरकारी सूत्रों ने बताया कि सऊदी अरब और यूनाइटेड अरब अमीरात के विदेश मंत्रियों ने जयशंकर को जमीन पर व्यवहारिक समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि भारत संयुक्त राष्ट्र के साथ भी काम कर रहा है, जिसकी सूडान में पर्याप्त उपस्थिति है. गौरतलब है कि सूडान में पिछले छह दिन से देश की सेना और एक अर्धसैनिक समूह के बीच घातक संघर्ष जारी है, जिसमें कथित तौर पर करीब 100 लोग मारे जा चुके हैं.

Also Read: 1428.6 मिलियन के साथ भारत सबसे ज्यादा आबादी वाला देश, UNFPA की रिपोर्ट, चीन को छोड़ा पीछे
गोली लगने से घायल हुए भारतीय नागरिक की मौत

सूडान की राजधानी खार्तूम में जारी व्यापक हिंसा के बीच वहां भारतीय दूतावास ने जारी परामर्श में भारतीयों से घरों से बाहर नहीं निकलने व शांत रहने को कहा था. वहीं दूतावास ने कहा था कि खार्तूम में गोली लगने से घायल हुए भारतीय नागरिक की मौत हो गई है. खार्तूम में हिंसा शुरू होने के बाद जारी अपने दूसरे परामर्श में भारतीय मिशन ने कहा था, ताजा जानकारी के आधार पर दूसरे दिन भी संघर्ष कम नहीं हुआ है. हम भारतीयों से आग्रह करते हैं कि वे जहां हैं, वहीं पर रहें और बाहर न निकलें. ऑफिशियल आंकड़ों के अनुसार, सूडान में करीब 4,000 भारतीय रहते हैं. सूडान की सेना ने अक्टूबर 2021 में तख्तापलट कर सत्ता पर कब्जा कर लिया था और तब से वह एक संप्रभु परिषद के माध्यम से देश चला रही है. सूडान पर नियंत्रण को लेकर देश की सेना तथा शक्तिशाली अर्द्धसैनिक बल के बीच लगातार खींचतान जारी है.

Next Article

Exit mobile version