Foreign Ministry:सुरक्षा का माहौल बनते ही बांग्लादेश में भारतीय प्रोजेक्ट पर शुरू होगा काम

भारत ने बांग्लादेश को आश्वस्त किया कि वह उसकी समृद्धि, सुरक्षा और विकास में मदद करता रहेगा. बांग्लादेश में तनाव के कारण वहां चल रहे भारतीय प्रोजेक्ट के काम पर असर पड़ा है और काम तभी शुरू होगा जब बांग्लादेश में सुरक्षा का माहौल उत्पन्न होगा.

By Anjani Kumar Singh | September 12, 2024 7:49 PM
an image

Foreign Ministry:भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार पहले की तरह शुरू हो गया है. जरूरी सामग्री और अन्य सामानों की आवाजाही ट्रकों के जरिये शुरू हो गयी है. दोनों देशों के बीच जिन वस्तुओं का कारोबार पहले से होता रहा है, वह एक बार फिर चालू हो गया है. गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले ढाका स्थित भारतीय उच्चायुक्त ने अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद युनूस से मुलाकात कर आपसी सहयोग के मुद्दे पर चर्चा की थी और बांग्लादेश को आश्वस्त किया कि भारत उसकी समृद्धि, सुरक्षा और विकास में मदद करता रहेगा. बांग्लादेश में तनाव के कारण वहां चल रहे भारतीय प्रोजेक्ट के काम पर असर पड़ा है और काम तभी शुरू होगा जब बांग्लादेश में सुरक्षा का माहौल उत्पन्न होगा. 

शेख हसीना के प्रत्यर्पण की बात फिलहाल काल्पनिक

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश में कई मामले दर्ज किए गए हैं. वहां सरकार में शामिल कई लोगों ने कहा है कि शेख हसीना का भारत से प्रत्यर्पण कर वापस लाया जाएगा क्योकि इस बाबत दोनों देशों के बीच समझौता है. इस मसले पर रणधीर जयसवाल ने कहा कि अभी हसीना के प्रर्त्यापण का सवाल काल्पनिक है और ऐसे सवालों का जवाब नहीं दिया जा सकता है. वहीं रूस की सेना में भारतीय की स्वदेश वापसी पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने रूस के समक्ष यह मुद्दा उठाया है और अब तक 45 भारतीयों को वापस लाया गया है. लगभग 50 और भारतीयों की रिहाई की कोशिश जारी है. गौरतलब है कि बांग्लादेश में छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए शेख हसीना को आनन-फानन में भारत आना पड़ा था. फिलहाल वे भारत में हैं. वहीं बांग्लादेश में गठित अंतरिम सरकार ने छात्रों के दमन के लिए उठाए गए कदमों को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.  

Exit mobile version