Loading election data...

विदेश मंत्रालय ने बताया की पिछले दो हफ्ते में चीन से 400 टन मेडिकल इक्विपमेंट आया भारत

भारत सरकार कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हर दिन कुछ न कुछ बड़े कदम उठा रही है.इसी के तहत कोरोना से निपटने के लिए भारत ने चीन से पिछले दो हफ्ते में 400 टन मेडिकल इक्विपमेंट मंगाया है.जिनमें आरटी-पीसीआर परीक्षण किट,रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट, पीपीई किट, थर्मामीटर आदि शामिल है.

By Mohan Singh | April 23, 2020 8:33 PM

नयी दिल्ली : भारत सरकार कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हर दिन कुछ न कुछ बड़े कदम उठा रही है.इसी के तहत कोरोना से निपटने के लिए भारत ने चीन से पिछले दो हफ्ते में 400 टन मेडिकल इक्विपमेंट मंगाया है.जिनमें आरटी-पीसीआर परीक्षण किट,रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट, पीपीई किट, थर्मामीटर आदि शामिल है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया ‘ पिछले दो सफ्ताह में 2 दर्जन उड़ानें चीन के विभिन्न शहरों से चिकित्सा आपूर्ति के साथ पहुंची हैं. इसमें आरटी-पीसीआर परीक्षण किट,रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट, पीपीई किट, थर्मामीटर आदि शामिल है. हमें आने वाले हफ्तों में ऐसी 20 और उड़ानों की उम्मीद है.

उन्होंने बताया कि 6 एसयूवी-आकार की उच्च गति परीक्षण मशीनें, जो उच्च मांग में हैं, संयुक्त राज्य अमेरिका में रोशे से खट्टी हो रही हैं, हमारे अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशालाएँ इज़राइल और जर्मनी की प्रयोगशालाओं के संपर्क में हैं जो अत्याधुनिक कार्य कर रही हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल कोरोना के मरीजों की संख्या 217000 हो चुकी हैं, जिसमें 686 लोगों की जान जा चुकी है और 4324 लोग ठीक हो चुके है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या 16690 हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version