पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा को भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कई देशों को दी उसके नापाक करतूतों की जानकारी

विदेश सचिव ने आज जम्मू-कश्मीर की शांति और वहां जारी राजनीतिक प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने की पाकिस्तान की कोशिशों के बारे में कुछ खास देशों के राजदूतों को जानकारी दी. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि विदेश सचिव ने इन देशों के राजदूतों से कहा कि जम्मू-कश्मीर के नगरोटा जिले में नियोजित आतंकवादी हमला इसका उदाहरण है, हालांकि भारत ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2020 9:25 PM

नयी दिल्ली : विदेश सचिव ने आज जम्मू-कश्मीर की शांति और वहां जारी राजनीतिक प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने की पाकिस्तान की कोशिशों के बारे में कुछ खास देशों के राजदूतों को जानकारी दी. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि विदेश सचिव ने इन देशों के राजदूतों से कहा कि जम्मू-कश्मीर के नगरोटा जिले में नियोजित आतंकवादी हमला इसका उदाहरण है, हालांकि भारत ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया.

विदेश सचिव ने उन्हें बताया कि किस तरह पाकिस्तान द्वारा प्रशिक्षित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी भारत में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देते हैं और जम्मू-कश्मीर में अशांति उत्पन्न करते हैं. जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आतंकियों के सामानों से इस बात की पुख्ता जानकारी मिली है कि इस आतंकवादी हमले में पाकिस्तान का हाथ था. सांबा सेक्टर में मिला सुरंग भी भारत में आतंकवादी घटनाओं में पाकिस्तान की संलिप्तता का उदाहरण है.


Also Read: बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन, कल तक चक्रवाती तूफान बन सकता है, IMD ने अलर्ट जारी किया

विदेश सचिव ने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि आतंकवादी देश में बड़े आतंकवादी हमले को अंजाम देना चाहते थे, जो पुलवामा अटैक और 26/11 की तरह होता है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि विदेश मंत्रालय अभी कई और देशों के राजदूतों को इस बारे में जानकारी देगा. इसका कारण यह है कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान विदेशों में कश्मीर को लेकर भ्रामक जानकारी फैला रहा है.

Posted By : Rajneesh Anand