लालू प्रसाद यादव को बड़ी राहत, कुछ इस तरह पहुंचे पलामू के विशेष MP, MLA अदालत
2009 में आचार संहिता उल्लंघन मामले में पलामू के स्पेशल कोर्ट से राजद प्रमुख लालू यादव को बड़ी राहत मिली है. लालू के वकील धीरेंद्र कुमार सिंह ने इस बाबत जानकारी दी है.
बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पलामू में विशेष MP, MLA अदालत से बड़ी राहत मिली है. लालू प्रसाद यादव 2009 के आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में पलामू में विशेष MP, MLA अदालत में पेश होने के बाद उनके वकील धीरेंद्र कुमार सिंह (झारखंड) ने कहा कि कोर्ट ने सभी बातों को सुना और सभी याचिका को देखते हुए कोर्ट ने 6,000 का फाइन लेकर उन्हें मुक्त किया और मामले को निष्पादित किया.
#WATCH | Jharkhand: Former Bihar CM and RJD chief Lalu Prasad Yadav leaves from the special MP, MLA court in Palamu.
He had appeared before the court in connection with a model code of conduct violation case of 2009 pic.twitter.com/La2SRSxWtB
— ANI (@ANI) June 8, 2022