Kalyan Singh Died: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन, अमित शाह ने बताया रामजन्मभूमि अभियान का हीरो
Kalyan Singh Passes Away : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत पिछले काफी दिनों से खराब चल रही थी. आज उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था. कल्याण सिंह के कार्यकाल में ही बाबरी विध्वंस की घटना हुई थी.
देशKalyan Singh Passes Away: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व गवर्नर कल्याण सिंह का आज शाम लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में मल्टी आर्गन फेल होने की वजह से निधन हो गया है. यह जानकारी SGPGI अस्पताल की ओर से दी गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताये हुए ट्वीट किया है कि कल्याण सिंह जी ने हाशिए के करोड़ों लोगों को आवाज दी. उन्होंने किसानों, महिलाओं और युवाओं को सशक्त किया.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया मैं उनके निधन से बहुत दुखी हूं और आज उनके योगदानों को याद कर रहा हूं. उन्होंने देश की ऐतिहासिक संस्कृति पर हमेशा गर्व किया और देश के सांस्कृतिक उत्थान के लिए काम किया.
I am saddened beyond words. Kalyan Singh Ji…statesman, veteran administrator, grassroots level leader and great human. He leaves behind an indelible contribution towards the development of Uttar Pradesh. Spoke to his son Shri Rajveer Singh and expressed condolences. Om Shanti. pic.twitter.com/ANOU2AJIpS
— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2021
गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें रामजन्मभूमि अभियान का हीरो बताया और कहा कि उनके निधन से हम सब शोक में हैं. देश की करोड़ों जनता उनके निधन से शोक में है. उन्होंने पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए बहुत काम किया था.
Former Uttar Pradesh CM and former Rajasthan Governor Kalyan Singh passes away at Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences (SGPGI) in Lucknow, due to sepsis and multi organ failure: SGPGI
(File photo) pic.twitter.com/lRCv1xHMe2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 21, 2021
कल्याण सिंह की तबीयत पिछले काफी दिनों से खराब चल रही थी. आज उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था, क्योंकि उनका किडनी काम नहीं कर रहा था. उनकी उम्र 89 साल की थी. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों उनका हालचाल लिया था. कल्याण सिंह के कार्यकाल में ही बाबरी विध्वंस की घटना हुई थी. वे दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.
संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) द्वारा शनिवार रात जारी बयान में बताया गया कि कल्याण सिंह लंबे समय से बीमार थे और उनके अंगों ने धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया जिससे शनिवार शाम उनका निधन हो गया. गौरतलब है कि वयोवृद्ध नेता कल्याण सिंह को चार जुलाई को संक्रमण और हल्की बेहोशी की वजह से एसजीपीजीआई के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उनका इलाज डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में चल रहा था.·
Also Read: तालिबान का पहला फतवा-लड़के-लड़कियों का साथ पढ़ना समाज की हर बुराई की वजह, लगाया बैन…
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कल्याण सिंह के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट -कल्याण सिंह के निधन से हमने एक विराट व्यक्तित्व खो दिया. उन्होंने अपने व्यक्तित्व से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी थी. वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया -बाबू जी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि. वे हमारे मार्गदर्शक थे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह जी अब हमारे बीच नहीं रहे.वे भारतीय राजनीति में शुचिता, पारदर्शिता व जन सेवा के पर्याय थे. उनका जाना अपूरणीय क्षति है.
पूर्व राज्यपाल व उ.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य आदरणीय कल्याण सिंह जी अब हमारे बीच नहीं रहे।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 21, 2021
Posted By : Rajneesh Anand