15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंजन गोगोई के शपथ के दौरान राज्यसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने लगायी फटकार

विपक्षी सदस्यों के शोर शराबे के बीच भारत के Former CJI Ranjan Gogoi ने गुरूवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने पर गोगोई जैसे ही शपथ लेने निर्धारित स्थान पर पहुंचे, वैसे ही विपक्षी सदस्यों ने शोर शराबा शुरू कर दिया. हालांकि उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने विपक्षी सासदो को फटकार लगायी.

नयी दिल्ली : विपक्षी सदस्यों के शोर शराबे के बीच भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने गुरूवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. राज्य सभा की कार्यवाही शुरू होने पर गोगोई जैसे ही शपथ लेने निर्धारित स्थान पर पहुंचे, वैसे ही विपक्षी सदस्यों ने शोर शराबा शुरू कर दिया.

शोर शराबे पर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि ऐसा व्यवहार सदस्यों की मर्यादा के अनुरूप नहीं है. इसके बाद गोगोई ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली.

नायडू की फटकार– सदन में हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने फटकार लगायी. नायडू ने कहा, ‘आप संवैधानिक प्रावधानों को जानते हैं, आप उदाहरणों को जानते हैं, आप राष्ट्रपति के अधिकारों को जानते हैं. नायडू ने आगे कहा आपको सदन में ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए. किसी मुद्दे पर पर आप अपनी राय सदन के बाहर व्यक्त करने के लिए स्वतंत्रत हैं.

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्षी सदस्यों का आचरण पूरी तरह से अनुचित था. प्रसाद ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के कई गणमान्य लोग इस सदन के सदस्य रहे हैं. उन लोगों में पूर्व न्यायाधीश भी शामिल हैं जिन्हें मनोनीत किया गया था. नायडू ने कहा, हमें सदस्य का सम्मान करना चाहिए.

कांग्रेस ने किया वॉकआउट– रंजन गोगोई के शपथ के दौरान विपक्षी सांसद अपने चेयर से उठकर शेम-शेम के नारे लगाने लगे. इसके बाद कांग्रेस के सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया. राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष आनंद शर्मा ने कहा कि गोगोई के कई जनहित के फैसले संदेह के घेर में है, इसलिए कांग्रेस पार्टी उनके मनोयन का विरोध कर रही है.

बीजेपी सदस्यों ने मेज थप थपाकर किया स्वागत– जहां विपक्षी सांसद गोगोई के शपथ पर विरोध दर्ज कर रहे थे. वहीसत्ताधारी दल बीजेपी के सांसदों ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया.

मीडिया से करेंगे बात -संसद सत्र के बाद रंजन गोगोई आज मीडिया से बातचीत करेंगे. इस बातचीत में वे अपना पक्ष रख सकते हैं कि क्यों उन्होंने इस पद पर आने की सहमति दिये. गोगोई ने इससे पहले पत्र लिखकर कहा था कि मैं मीडिया में उठ रहे सभी सवालों का जवाब दूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें