नई दिल्ली : पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. इसे लेकर सियासी पार्टियों ने काफी पहले से ही बिसात बिछानी शुरू कर दी है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य क्षेत्रीय पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करनी शुरू कर दी है. इस बीच, कांग्रेस ने भी यह साफ कर दिया है कि वह पंजाब में सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. सोमवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह से मुलाकात की.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच चुनाव को लेकर चर्चा की गई. मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पंजाब चुनाव में भाजपा अमरिंदर सिंह की पार्टी के साथ चुनाव लड़ेगी.
समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि सोमवार को पंजाब के पूर्व सीएम और पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी (पीएलसी) के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे.
Delhi | Punjab Lok Congress president and former CM Captain Amarinder Singh meets Union Home Minister Amit Shah at his residence.
BJP chief JP Nadda and Punjab BJP in-charge Gajendra Singh Shekhawat were also present during the meeting. pic.twitter.com/OKPsUyxi01
— ANI (@ANI) December 27, 2021
बता दें कि इस बात की चर्चा पहले ही की जा रही है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा के साथ ही पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. सोमवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद उन्होंने इसका औपचारिक ऐलान किया है. एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा था कि भाजपा के साथ गठबंधन के लिए मेरी एकमात्र शर्त किसान आंदोलन ही थी.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले ही कहा था कि प्रधानमंत्री पर गृहमंत्री अमित शाह से उनकी बात पहले ही हो चुकी है. वहीं नई पार्टी के गठन के साथ ही कैप्टन ने भाजपा के साथ गठबंधन कर आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने का एलान कर दिया था. इस गठबंधन को मूर्त रूप देने के लिए कैप्टन कई बार पीएम और गृहमंत्री से भी बातचीत कर चुके थे. हालांकि, भाजपा हाईकमान लंबे समय तक इस पर चुप्पी साधे रखा था.