20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात में बनेगी भाजपा की सरकार, मैं कार्यकर्ता की तरह काम करूंगा : विजय रुपाणी

विजय रुपाणी ने शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद रविवार को विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल को नेता चुना गया और उन्होंने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. उन्हें बधाई देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में पार्टी अगला विधानसभा चुनाव जीतेगी. गुजरात में भाजपा सरकार बनायेगी, इस बात का मुझे पूरा भरोसा है. मैं पार्टी में आम कार्यकर्ता की तरह काम करता रहूंगा और भूपेंद्र पटेल के निर्देशों का पालन करूंगा.

विजय रुपाणी ने शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद रविवार को विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल को नेता चुना गया और उन्होंने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

Also Read: Bhupendra Patel: कौन हैं गुजरात के नये मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, 2022 में कैसे बनवा पायेंगे भाजपा की सरकार

विजय रुपाणी ने भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में विश्वास जगाते हुए कहा कि पार्टी आगे बढ़ेगी और प्रदेश का विकास होगा. गुजरात दूसरे राज्यों के लिए भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में रोल मॉडल बनेगा.

Also Read: भूपेंद्र पटेल ने पहना कांटों का ताज, मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ, पीएम मोदी और अमित शाह ने दी बधाई

गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है, यही वजह है कि विजय रुपाणी को पद गंवाना पड़ा. जानकारों का कहना है कि विजय रुपाणी कोविड से निपटने में नाकाम रहे जिसकी वजह से उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी.

भूपेंद्र पटेल को आज दोपहर 2.20 पर राजभवन में आयोजित समारोह में शपथ दिलायी गयी. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कुछ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे. पार्टी के निर्णय के अनुसार आज सिर्फ मुख्यमंत्री पटेल ने शपथ ली. सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद अगले कुछ दिनों में मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य शपथ लेंगे.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें