25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Om Prakash Chautala: हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Om Prakash Chautala: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का आज यानी शुक्रवार को निधन हो गया है. 89 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली.

Om Prakash Chautala: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का आज यानी शुक्रवार को निधन हो गया है. 89 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह इंडियन नेशनल लोकदल के चीफ थे. इनेलो मीडिया समन्वयक राकेश सिहाग ने जानकारी देते हुए बताया कि ओम प्रकाश चौटाला का गुरुग्राम में उनके आवास पर शुक्रवार को निधन हो गया है. चौटाला को गुरुग्राम में उनके घर में दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

ओम प्रकाश चौटाला पांच बार रह चुके हैं सीएम

ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा के पांच बार सीएम रह चुके हैं. उनके निधन से पूरे हरियाणा समेत राजनीति जगत में शोक है. ओम प्रकाश चौटाला सात बार के विधायक रहे हैं. ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के डिप्टी पीएम रह चुके चौधरी देवीलाल के बेटे हैं.

ओम प्रकाश चौटाला का सियासी सफर

ओम प्रकाश चौटाला 1970 में पहली बार विधानसभा का चुनाव जीतकर राज्यसभा पहुंचे थे. पहली बार 1989 में वो मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि उनका कार्यकाल 171 दिनों का ही रहा था. इसके बाद वो 1990 को सिर्फ पांच दिन के लिए सीएम बने थे. 1991 को वो तीसरी बार हरियाणा के मुख्यमत्री बने. इस बार वो 14 दिन तक सीएम रहे. 1999 को वो चौथी बार हरियाणा के सीएम बने. करीब चार महीनों के लिए ही वो सीएम पद पर रहे. साल 2000 को चौटाला पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने. इस बार उन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया.

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने जताया दुख

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सिनी ने पूर्व सीएम ओम प्रकाश चोटाला के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘इनेलो सुप्रीमो और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी का निधन बेहद दुखद है. उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. उन्होंने जीवन भर राज्य और समाज की सेवा की है. यह देश और हरियाणा प्रदेश की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है’

खरगे ने बताया दुखद

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के निधन की शोक जाहिर किया है. उन्होंने इसे दुखद कहा है. ‘खरगे ने कहा कि चौटाला ने हरियाणा और देश की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया. दुख की इस घड़ी में हम अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. खरगे ने उनके परिवार और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें