16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान टैक्स एजेंसी के पूर्व प्रमुख का दावा, दिवालिया हो गया है देश, इमरान सरकार लगातार बोल रही झूठ

पाकिस्तान की टैक्स एजेंसी के पूर्व प्रमुख शब्बर जैदी का एक बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि पाकिस्तान दिवालिया हो गया है. देश की अर्थव्यवस्था को लेकर इमरान सरकार झूठे दावे कर रही है.

पाकिस्तान की इमरान सरकार के खिलाफ वहां की जनता में असंतोष बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान की टैक्स एजेंसी(फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू) के पूर्व प्रमुख शब्बर जैदी का एक बयान समाने आया है जिसमें वे पाकिस्तान के दिवालिया होने की बात कह रहे हैं. साथ ही उन्होंने इमरान सरकार पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि सरकार देश की समृद्धि के बारे में झूठ बोल रही है. दरअसल जैदी हमदर्द विश्वविद्यालय में पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पर बोल रहे थे. इस दौरान दिए भाषण का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/MurtazaViews/status/1471171080870113283

बताया जा रहा है कि यह वीडियो बीते बुधवार का है. इसमें पाकिस्तान की टैक्स एजेंसी के पूर्व प्रमुख शब्बर जैदी हमदर्द विश्वविद्यावय में पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति के बारे में बोल रहे थे. इश दौरान उन्होंने कहा कि देश बेहद चिंताजनक स्थिति में है. सरकार जो बातें कह रही है कि देश समृद्धि कर रहा है, वो सरासर गलत और झूठ है.

वायरल वीडियो में जैदी कहते नजर आ रहे हैं कि ‘ हम कहते रहते हैं कि सब कुछ अच्छा है, देश अच्छा चल रहा है. हमने बड़ी सफलता हासिल की है और हम तब्दीली लाए हैं, लेकिन यह गलत है. मेरे विचार से देश इस समय दिवालिया है और सरकार के लिए चिंता का विषय है. जैदी ने आगे कहा कि ‘यह बेहतर है कि आप पहले तय करें कि हम दिवालिया हो गए हैं और हमें यह कहने के बजाय सब कुछ ठीक चल रहा है और मैं यह और वह करुंगा, ये सब चीजें लोगों को धोखा देने के लिए हैं’.

Also Read: Weather Forecast:अलाव का कर लें इंतजाम, पारा और लुढ़कने के आसार, झारखंड-बिहार में चल रही बर्फीली हवाएं

हालांकि इस वीडियो क्लिप के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जैदी ने इसे लेकर सफाई भी दी है. उन्होंने शुक्रवार को एक ट्वीट करते हुए इसे लेकर लिखा कि मैने विवि में अपना भाषण करीब डेढ़ घंटे तक बोला था, लेकिन बीच में तीन मिनट का वीडियो बनाकर उससे छेड़छाड़ की कोशिश हुई है, सभी से अनुरोध है कि मेरा पूरा भाषण सुने फिर अपनी प्रतिक्रिया दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें