17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ISRO के पूर्व प्रमुख कस्तूरीरंगन को श्रीलंका में पड़ा दिल का दौरा, एयरलिफ्ट कर बेंगलुरु लाया गया

कस्तूरीरंगन को श्रीलंका में दिल का दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हे एयरलिफ्ट कर बेंगलुरु लाया गया, जहां उनका इलाज नारायणा हृदयालय हॉस्पिटल में चल रहा है. कस्तूरीरंगन को दिल का दौरा पड़ने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान के पूर्व अध्यक्ष व नयी शिक्षा नीति मसौदा समिति के प्रमुख के. कस्तूरीरंगन को श्रीलंका में दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए बेंगलुरू लाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

2003 से 2009 तक राज्यसभा सदस्य रह चुके है कस्तूरीरंगन 

कस्तूरीरंगन (83) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति और कर्नाटक ज्ञान आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं. वह 2003 से 2009 तक राज्यसभा सदस्य और भंग हो चुके भारत के योजना आयोग के सदस्य भी रहे हैं. वह 2004 से 2008 के बीच (तत्कालीन) बंगलौर में राष्ट्रीय आधुनिक शिक्षा संस्थान के निदेशक भी रहे हैं.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की 

83 वर्षीय कस्तूरीरंगन की देख-रेख डॉक्टर देवी शेट्टी कर रहे हैं. डॉक्टर शेट्टी नारायणा हृदयालय हॉस्पिटल में नारायणा हेल्थ के फाउंडर हैं. सूत्रों के मुताबिक कस्तूरीरंगन की हालत स्थित बनी हुई है. उनकी तबियत के बारे में जानकारी बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि यह जानकार दुख हुआ कि भारतीय वैज्ञानिक कस्तूरीरंगन को श्रीलंका में दिल का दौरा पड़ा है. मैं उनके तेजी ठीक होने और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं.

Also Read: Explainer: ‘अशांत राज्य, असहज स्थिति’, जानें पिछले दो महीनों से क्या चल रहा है मणिपुर में?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें