Loading election data...

बेटे की शादी में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाकर घिरे कर्नाटक के पूर्व सीएम की सफाई- ‘हमने कार्यक्रम में नियम नहीं तोड़ा’

देश में लागू लॉकडाउन के बीच बेटे की धूमधाम से शादी कर चर्चा में आये कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने अब सफाई दी है. कुमारस्वामी ने कहा है कि वे और उनके परिवार ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार कुमारस्वामी ने बताया कि उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए परमिशन लिया था और सभी कुछ नियमों के तहत ही किया गया है.

By AvinishKumar Mishra | April 18, 2020 8:57 AM

बैंगलुरू: देश में लागू लॉकडाउन के बीच बेटे की धूमधाम से शादी कर चर्चा में आये कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने अब सफाई दी है. कुमारस्वामी ने कहा है कि वे और उनके परिवार ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार कुमारस्वामी ने बताया कि उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए परमिशन लिया था और सभी कुछ नियमों के तहत ही किया गया है.

इससे पहले, शुक्रवार को पूर्व मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारास्‍वामी के बेटे निखिल कुमारास्‍वामी की शादी हुई थी. कुमारास्‍वामी के बेटे की शादी कांग्रेस के पूर्व आवासीय मंत्री एम कृष्‍णप्‍पा की पोती रेवती के साथ एक फॉर्म हाउस में हुई थी.

Also Read: Coronavirus News Live Update : देशभर में 480 की मौत, अब इंडियन नेवी के 20 जवान कोरोना पॉजिटिव

इस शादी समारोह में लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्‍जियां उड़ाई गयी थी, जिससे प्रशासन की व्‍यवस्‍था पर कई सवाल भी खड़े किये जा रहे हैं. मामले को लेकर कर्नाटक के उपमुख्‍यमंत्री सीएन अश्‍वत्‍थनारायण ने कहा था कि इस पर कार्रवाई की जाएगी. मैंने रामनगर डिप्‍टी कमिश्‍नर से रिपोर्ट मांगी है. मैं पुलिस सुपरिंटेंडेंट से बात करूंगा, हमें इसपर कार्रवाई करनी होगी.

100 से कम लोग शामिल– समाचार एजेंसी के अनुसार कुमारस्वामी के दफ्तर द्वारा बताया गया कि शादी में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सभी कदम उठाये गये हैं. शादी में 00 से कम मेहमान शामिल हुए हैं, जिनमें सभी परिवार कै लोग ही हैं. इसके साथ ही शादी समारोह के स्थल पर जो भी रिश्तेदार शामिल हुए, उनकी स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था भी की गयी है.

3 मई तक लॉकडाउन– कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. लोगों को मास्‍क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को लेकर सख्‍ती बरतने के आदेश दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version