16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साम्प्रदायिक उन्माद BJP का सबसे खतरनाक हथियार, बोले दिग्विजय सिंह- बिना पत्थर उछाले कुर्सी नहीं मिलती

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. खरगोन उपद्रव और हिंसा को लेकर उन्होंने सोशल साइट ट्विटर के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, बीजेपी यह जानती है कि बिना पत्थर उछाले कुर्सी नहीं मिलती है.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. खरगोन उपद्रव और हिंसा को लेकर उन्होंने सोशल साइट ट्विटर के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, बीजेपी यह जानती है कि बिना पत्थर उछाले कुर्सी नहीं मिलती है. इसलिए हथियार के रूप में कभी जज़्बात को तो कभी जान को हथियार बनाती है. साम्प्रदायिक उन्माद भाजपा का सबसे खतरनाक राजनीतिक हथियार है.

Also Read: 3 महीने में CISF की 142, पुलिस की 50 व खनन विभाग की 7 कार्रवाई, फिर भी नहीं रुक रहा कोयले का काला कारोबार

अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने कहा कि, जिस जिले में दंगा होगा उसकी पूरी जवाबदेही जिला कलेक्टर और एसपी की होगी. उन्होंने कहा कि यदि यह संदेश मुख्यमंत्री दे दें तो कभी दंगा नहीं हो सकता. दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि, मेरे 10 साल के कार्यकाल में एक भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ.

गौरतलब है कि, दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर यह आरोप ऐसे समय में लगाया है जब उन पर खरगोन उपद्रव को लेकर आधा दर्जन एफआईआर दर्ज हो चुका है. इसके बाद भी वो लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. आज फिर उन्होंने सांप्रदायिक उन्माद को बीजेपी का सबसे खतरनाक हथियार बताया है. इससे पहले दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर एक विवादित पोस्टर पोस्ट कर दिया था, जिसको लेकर बीजेपी ने उनपर कई तरह के आरोप लगाए थे. यहां तक की उनका ट्विटर अकाउंट बंद करने की बात कही थी.

नहीं कम हो रहे दिग्विजय सिंह के तेवर: खरगोन हिंसा मामले में गलत फोटो पोस्ट करने पर दिग्विजय सिंह पर कई एफआईआर दर्ज हुई हैं. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद उन्हें हिंसा भड़काने वाला व्यक्ति कह चुके हैं. हालांकि इन सबके बाद भी दिग्विजय सिंह के तेवर में नरमी नहीं आई है. उन्होंने तल्ख लहजे में कहा है कि एफआईआर से वो डरने वाले नहीं हैं.

Also Read: भीषण गर्मी में गहरा सकता है बिजली संकट, 10 राज्यों में कोयले की किल्लत!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें