Loading election data...

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को छह नवंबर तक के लिए ईडी की हिरासत में भेजा गया, ये हैं आरोप

अनिल देशमुख के आवेदन पर कोर्ट ने हिरासत के दौरान उन्हें घर का खाना और दवाई दिये जाने की इजाजत दे दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हें इस बात की इजाजत भी दी है कि अनिल देशमुख के वकील ईडी की पूछताछ के दौरान उनके साथ रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2021 4:50 PM

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने छह नवंबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है. जबरन वसूली और मनी लाॅड्रिंग के मामले में उनकी गिरफ्तारी सोमवार देर रात को हुई थी.

अनिल देशमुख के आवेदन पर कोर्ट ने हिरासत के दौरान उन्हें घर का खाना और दवाई दिये जाने की इजाजत दे दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हें इस बात की इजाजत भी दी है कि अनिल देशमुख के वकील ईडी की पूछताछ के दौरान उनके साथ रहें.

ईडी ने मनी लाॅड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को मंगलवार को एक विशेष अवकाशकालीन अदालत में पेश किया.

Also Read: समीर वानखेड़े पहनते हैं लाखों के कपड़े और घड़ी, आर्मी बनाकर करते हैं उगाही, पढ़ें नवाब मलिक के 10 बड़े आरोप

ईडी ने अनिल देशमुख से 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद सोमवार देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. मनी लाॅड्रिंग का यह मामला महाराष्ट्र पुलिस प्रतिष्ठान में कथित वसूली गिरोह से जुड़ा है. ईडी कार्यालय में रात बिताने के बाद देशमुख को सुबह करीब सवा 10 बजे अस्पताल ले जाया गया था.

सीबीआई ने 21 अप्रैल को भ्रष्टाचार और आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने के मामले में अनिल देशमुख के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिसके बाद ईडी ने पूर्व मंत्री और उनके साथियों के खिलाफ जांच शुरू की थी. ईडी के अनुसार, राज्य के गृह मंत्री के रूप अनिल देशमुख ने अपने पद का दुरुपयोग किया.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version