13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1984 सिख विरोधी दंगा मामले में दोषी पूर्व विधायक की Covid-19 के कारण मौत

नयी दिल्ली : वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में जेल की सजा काट रहे एक पूर्व विधायक की कोविड-19 के कारण यहां एक अस्पताल में मौत हो गयी. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंडोली जेल में संक्रमण से जान गंवाने वाले वह दूसरे कैदी हैं. अधिकारियों ने बताया कि महेंद्र यादव (70) पालम विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक थे.

नयी दिल्ली : वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में जेल की सजा काट रहे एक पूर्व विधायक की कोविड-19 के कारण यहां एक अस्पताल में मौत हो गयी. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंडोली जेल में संक्रमण से जान गंवाने वाले वह दूसरे कैदी हैं. अधिकारियों ने बताया कि महेंद्र यादव (70) पालम विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक थे.

वह मंडोली जेल की जेल संख्या 14 में बंद थे, जहां वह 10 साल की सजा काट रहे थे. यादव को 26 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक अन्य कैदी कंवर सिंह की पिछले महीने मौत हो गयी थी और वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. सिंह भी जेल संख्या 14 में बंद था.

महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने बताया कि यादव ने 26 जून को बेचैनी और ह्रदय से संबंधित कुछ समस्याओं की शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि यादव को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें उसी दिन एलएनजेपी अस्पताल के लिए रेफर किया गया और वहां भर्ती किया गया. इसके बाद उनके परिवार के अनुरोध पर उन्हें 30 जून को पुलिस निगरानी में द्वारका में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उन्होंने कहा, ‘हमें सूचना मिली कि महेंद्र यादव की चार जुलाई की शाम अस्पताल में मौत हो गयी है.’ अधिकारियों ने बताया कि यादव दिसंबर 2018 से जेल में बंद थे. दिल्ली में रविवार 5 जुलाई को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,244 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख के करीब पहुंची गयी है. मृतकों की तादाद बढ़कर 3,067 हो गयी है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए 1,000 बिस्तर वाले नव-निर्मित अस्थायी अस्पताल का रविवार को दौरा किया. अधिकारियों ने बताया कि इस अस्पताल में 250 बिस्तर आईसीयू में हैं. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास रक्षा मंत्रालय की जमीन पर यह अस्पताल महज 12 दिनों के अंदर तैयार किया गया.

शाह ने एक ट्वीट में कहा, ‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ 1000 बिस्तरों वाले सरदार पटेल कोविड अस्पताल का दौरा किया जिसमें आईसीयू में 250 बिस्तर हैं. डीआरडीओ ने गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, सशस्त्र बलों और टाटा ट्रस्ट की सहायता से 12 दिन के रिकॉर्ड समय में इसे तैयार किया,’

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें