नयी दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है. दो दिन पहले फेफड़ों में संक्रमण की वजह से उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही थी. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. 10 अगस्त को दिल्ली कैंट स्थित सेना अस्पताल में प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क में जमे थक्के के लिये सर्जरी की गयी थी. उस वक्त से ही प्रणब मुखर्जी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.
He had tested positive for #COVID19 and undergone surgery for a brain clot at Army Hospital (R&R) on August 10. https://t.co/QuAy2DoYYo
— ANI (@ANI) August 21, 2020
कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे प्रणब मुखर्जी
10 अगस्त को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी थी कि वे कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. इसके बाद उन्हें सेना अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनके मस्तिष्क में खून का थक्का भी जम गया था. उसे निकालने के लिये उनकी ब्रेन सर्जरी की गयी. इसके बाद से ही प्रणब मुखर्जी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.
बीते दिनों बेटे ने बताया था सेहत का हाल
बीते दिनों प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने कहा था कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है. आप सब की शुभकामनाओं और डॉक्टरों के ईमानदार प्रयासों की बदौलत मेरे पिता की हालत फिलहाल स्थिर है. उनका स्वास्थ्य नियंत्रण में है और उनकी देखरेख की जा रही है.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ब्रेन सर्जरी
ब्रेन सर्जरी के कुछ दिनों बाद प्रणब मुखर्जी की बेटी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि भगवान मुझे किसी भी स्थिति में मजबूत रहने की शक्ति दे. मेरे पिता की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है. उनके इस ट्वीट के बाद लोगों ने कई तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए थे.
भारत रत्न से भी सम्मानित हैं प्रणब मुखर्जी
बता दूं कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में बतौर वित्तमंत्री बेहतरीन कार्यों के लिये जाना जाता है. राष्ट्रपति के तौर पर भी उनका कार्यकाल बढ़िया रहा. प्रणब मुखर्जी को पिछले साल भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है.
Posted By- Suraj Thakur