Loading election data...

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को AIIMS से मिली छुट्टी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS ) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh ) को मंगलवार को छुट्टी दे दी गई ( leave from AIIMS). नयी दवा के कारण रिएक्शन (Drug reaction) और बुखार होने के बाद 87 वर्षीय सिंह को रविवार रात एम्स में भर्ती कराया गया था

By Agency | May 12, 2020 3:18 PM
an image

नयी दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS ) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मंगलवार को छुट्टी दे दी गई. नयी दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद 87 वर्षीय सिंह को रविवार रात एम्स में भर्ती कराया गया था.

एम्स सूत्रों के मुताबिक उन्हें मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे छुट्टी दी गई. सिंह को पहले एम्स के कार्डियो-थोरैसिस (हृदय और सीने से संबंधित) यूनिट के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था. फिर सोमवार रात उन्हें एम्स के ‘कार्डियो-न्यूरो टावर’ के प्राइवेट वार्ड में भेजा गया था.

Also Read: लॉकडाउन बढ़ेगा या मिलेगी छूट? PM मोदी आज रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित

सूत्रों का कहना है कि नयी दवा के कारण रिएक्शन हुआ और इस वजह से उन्हें भर्ती कराया गया. सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं. साल 2009 में उनकी एम्स में ही कोरोनरी बाईपास सर्जरी हुई थी.

कोविड-19 की जांच में संक्रमण नहीं पाया गया

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का एम्‍स में कोरोना का भी जांच किया गया. जांच में पूर्व प्रधानमंत्री संक्रमण से मुक्‍त पाये गये.

Also Read: लॉकडाउन बढ़ेगा या हटेगा? PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों से क्या कहा, मुख्यमंत्रियों ने मोदी से क्या कहा?
साल 2009 में मनमोहन सिंह की कोरोनरी बाईपास सर्जरी हुई थी

मालूम हो देश के पूर्व पीएम मनमोहन को हार्ट संबंधी परेशानियां हैं. उसकी दो बार उनकी बाईपास सर्जरी भी हो चुकी है. बता दें कि 1990 में यूके में उनकी पहली बार बाईपास सर्जरी हुई थी. साल 2009 में वह एम्‍स में भर्ती हुए थे. तब उनकी कोरोनरी बाईपास सर्जरी हुई थी. मालूम हो डॉ मनमोहन सिंह डायबिटीज के भी मरीज हैं.

गौरतलब है कि मनमोहन सिंह देश के 13वें प्रधानमंत्री रहे हैं. मई 2004 से लेकर मई 2014 तक लगातार 10 साल मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री के पद पर रहे. जाने माने अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह देश के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा वो आरबीआई के गवर्नर भी रह चुके हैं. मनमोहन सिंह विपक्ष कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल वो राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. वहीं, मनमोहन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलते ही कई नेताओं ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जतायी और जल्द ठीक होने की कामना की. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की उनकी तबीयत की खबर सुनकर बेहद उदास हूं. उनके जल्द ठीक होने और अच्छी सेहत की कामना करता हूं.

Exit mobile version