22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Manmohan Singh Death: नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, देश में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक

Manmohan Singh Death: देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. दिल्ली के एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. पीएम मोदी समेत कई और नेताओं ने गहरा दुख जाहिर किया है. डॉ मनमोहन सिंह 2004 से लेकर 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं. इससे पहले वह भारत के वित्त मंत्री और वित्त सचिव भी रह चुके हैं.

Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. उनके निधन से कांग्रेस समेत पूरे देश में शोक की लहर है. कांग्रेस पार्टी ने कल के अपने पूरे कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. खरगे समेत कई नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं. बता दें, गुरुवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स के आपातकाल विभाग में भर्ती कराया गया. डॉ मनमोहन सिंह 2004 से लेकर 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. इससे पहले वह भारत के वित्त मंत्री और वित्त सचिव भी रह चुके हैं. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. भारत सरकार ने कल निर्धारित सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

Manmohan Singh: नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह
Manmohan singh death: नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, देश में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक 2

पीएम मोदी ने जताया दुख

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया है. अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि “भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन का गहरा दुख है. विनम्र मूल से उठकर, वह एक सम्मानित अर्थशास्त्री बन गए. उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर भी काम किया.” वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर एक मजबूत छाप छोड़ी. हमारे प्रधान मंत्री के रूप में संसद में उनके हस्तक्षेप भी व्यावहारिक थे, उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए. पीएम मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के साथ उनकी पुरानी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

प्रियंका गांधी ने जताया शोक

देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी गहरा शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि ‘राजनीति में बहुत कम लोग सरदार मनमोहन सिंह जी जैसा सम्मान देते हैं. उनकी ईमानदारी हमारे लिए हमेशा प्रेरणा बनी रहेगी और वह हमेशा उन लोगों के बीच खड़े रहेंगे जो वास्तव में इस देश से प्यार करते हैं.’ अपने विरोधियों द्वारा अनुचित और गहरे व्यक्तिगत हमलों के बावजूद राष्ट्र की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता में वह अंत तक सच्चे समतावादी, बुद्धिमान, मजबूत इरादों वाले और साहसी व्यक्ति थे.

राहुल गांधी बेलगावी से दिल्ली रवाना

मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुनकर राहुल गांधी ने अपना कल का सारा कार्यक्रम रद्द कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुव खरगे और राहुल गांधी बेलगावी से दिल्ली के लिए रवाना हो गये है. वहीं ,प्रियंका गांधी एम्स पहुंची हैं. इसके अलावा कई और कांग्रेस नेताओं का भी एम्स पहुंचने का सिलसिला जारी है.

अविभाजित भारत के पंजाब में हुआ था जन्म

डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत में हुआ था. भारत के वो काफी शिक्षित प्रधानमंत्रियों में से एक थे. देश के बड़े अर्थशास्त्रियों में उनकी गिनती होती थी. डॉ. मनमोहन सिंह ने पंजाब विश्वविद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. उन्होंने आगे की पढ़ाई ब्रिटेन के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से की थी. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में डी फिल की उपाधि भी हासिल किया था. भारत सरकार के कई अहम पदों पर भी वो रह चुके हैं.

आर्थिक सुधारों में रहा है बड़ा योगदान

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का देश के आर्थिक सुधारों में बड़ा योगदान रहा है. 1991 से 1996 तक मनमोहन सिंह भारत के वित्त मंत्री रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई आर्थिक सुधारों को अंजाम दिया. उनके आर्थिक सुधारों के कारण देश की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार आया. 1991 में डॉ. मनमोहन सिंह पहली बार राज्यसभा के सदस्य बने. 2004 के आम चुनावों के बाद डॉ. मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री बने. उन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. इसके बाद 2009 में दूसरी बार भी वो देश के प्रधानमंत्री बने.

Also Read: Manmohan Singh Death: पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर देश में दुख की लहर, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने जताया शोक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें