21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल की हालत में सुधार, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया गया था भर्ती

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Former Punjab CM Parkash Singh Badal) को हल्का बुखार आने के बाद स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) में भर्ती कराया गया है. अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है.

शिरोमणि अकाली दल के मुखिया और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Former Punjab CM Parkash Singh Badal) को हल्का बुखार के बाद स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) में भर्ती कराया गया है. अस्पताल ने कहा है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री की हालत अभी स्थिर हैं. वे डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में हैं. शिअद नेता दलजीत सिंह चीमा ने रविवार को बताया कि 94 वर्षीय प्रकाश सिंह बादल को 3 सितंबर को पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में भर्ती कराया गया था.

प्रकाश सिंह बादल की हालत अभी स्थिर

अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ”पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को पीजीआईएमईआर (PGIMER) में एडवांस्ड कार्डियक सेंटर में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्थिर बताया जा रही है और वह यहां पीजीआईएमईआर में डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में हैं.” बादल को इससे पहले जून में मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय उन्हें गैस्ट्राइटिस और ब्रोन्कियल अस्थमा की शिकायत थी. फरवरी में उन्हें मोहाली मे कोविड बाद की स्वास्थ्य जांच के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था.

Also Read: Fire In Delhi: चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास 4 मंजिला इमारत में लगी आग, किसे के हताहत होने की खबर नहीं
प्रकाश सिंह बादल कोरोना से हुए थे संक्रमित

इस साल की शुरुआत में जनवरी में, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कोविड -19 से संक्रमित हुए थे. 94 वर्षीय शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक को दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया था. 94 वर्षीय नेता और पंजाब के पांच बार के मुख्यमंत्री को गैस्ट्राइटिस और ब्रोन्कियल अस्थमा की शिकायत के बाद 11 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने अस्पताल का दौरा किया और दिग्गज नेता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें