लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल की तबीयत रविवार को फिर खराब हो गयी. उन्होंने शनिवार को पेट फूलने के साथ सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की. अस्पताल ने बुलेटिन जारी कर कहा है कि नये संक्रमण की संभावना को देखते हुए एंटीबायोटिक्स और एंटीफंगल का परीक्षण किया गया है.
Lucknow | UP CM Yogi Adityanath inquires about the health of former UP CM Kalyan Singh at PGI Hospital
Y'day, he complained of respiratory discomfort with abdominal distension. Escalation of antibiotics & antifungals done considering possibility of new onset infection: Hospital pic.twitter.com/OV46JaNOpR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 18, 2021
इधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को राजधानी लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई पहुंचे और कल्याण सिंह से मिलकर उनका हाल जाना. साथ ही उनके स्वास्थ्य में आ रहे सुधार के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि ”प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको शीघ्र स्वस्थ करें.”
आज SGPGI, लखनऊ में राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री कल्याण सिंह जी से मिल कर उनका कुशल क्षेम पूछा व उनके स्वास्थ्य में आ रहे सुधार के बारे में जानकारी प्राप्त की।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको शीघ्र स्वस्थ करें। pic.twitter.com/jxxtqKa8CT
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 18, 2021
अस्पताल की बुलेटिन में कहा गया है कि कल्याण सिंह ने शनिवार को पेट फूलने के साथ सांस लेने में परेशानी की शिकायत की. इसके बाद ऑक्सीजन थेरेपी शुरू की गयी. साथ ही खून की जांच भी की गयी. इसके अलावा नये संक्रमण की संभावना को देखते हुए एंटीबायोटिक्स और एंटीफंगल का परीक्षण किया गया है.
बुलेटिन के मुताबिक, मेडिकल विभाग के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों से परामर्श के आधार पर थेरेपी शुरू की गयी है. वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं.
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री अस्पताल पहुंच कर उनसे मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी ले चुके हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी कर चुके हैं.