17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की हाईस्कूल बास्केटबॉल की जर्सी 1.41 करोड़ से ज्यादा में नीलाम, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

नयी दिल्ली : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के जर्सी की नीलामी 192,000 डॉलर यानी एक करोड़ 41 लाख रुपये से ज्यादा में बिकी. इस नीलामी ने हाईस्कूल बास्केटबॉल जर्सी की नीलामी का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

नयी दिल्ली : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के जर्सी की नीलामी 192,000 डॉलर यानी एक करोड़ 41 लाख रुपये से ज्यादा में बिकी. इस नीलामी ने हाईस्कूल बास्केटबॉल जर्सी की नीलामी का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

नीलाम करनेवाली कंपनी जुलियंस ऑक्शंस ने ट्वीट कर बताया कि बराक ओबामा के हाईस्कूल के बास्केटबॉल जर्सी ने हाईस्कूल बास्केटबॉल जर्सी के पिछले वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मालूम हो कि हाईस्कूल बास्केटबॉली जर्सी के लिए पिछला रिकॉर्ड 187,500 डॉलर यानी एक करोड़ 38 लाख रुपये से ज्यादा में बिकी थी.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साल 1978-79 में हवाई के पुनाहौ स्कूल में बास्केटबॉल के एक चैंपियनशिप मुकाबले में बतौर टीम खिलाड़ी यह जर्सी पहनी थी. बराक ओबामा की सफेद रंग की जर्सी का नंबर 23 है.

जुलियंस ऑक्शंस के मुताबिक, बराक ओबामा ने 23 नंबर की जर्सी पहन कर हाईस्कूल बास्केटबॉल राज्य चैंपियनशिप मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की थी. ओबामा ने उस पल को भी याद किया, जब उनकी सबसे छोटी बेटी को वर्षों पहले खेलते हुए देखा था.

मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की जर्सी के साथ माइकल जॉर्डन, कॉलिन केपरनिक और लेब्रोन जेम्स की जर्सी की भी नीलामी की गयी. इस नीलामी में जॉर्डन की जसी दो करोड़ 36 लाख रुपये से ज्यादा में बिकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें