13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी वाले पोस्टर चिपकाने के आरोप में चार गिरफ्तार, कई FIR

Posters Against PM Modi: दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों वाले पोस्टर चिपकाने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक कई जिलों में 10 प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों वाले पोस्टर चिपकाने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक कई जिलों में 10 प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.

इस मामले में पुलिस ने दावा किया है कि पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी से गिरफ्तार किए गए चार लोग AAP पार्षद धीरेंद्र कुमार के कहने पर पोस्टर चिपका रहे थे. हालांकि पुलिस फिलहाल इस मामले में उनकी भूमिका की जांच कर रही है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि पीएम की आलोचना करने वाले और उन पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले पोस्टर दिल्ली के कई इलाकों में चिपकाए गए हैं. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सबसे पहले सभी जिला पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया और उन्होंने अपने सभी को इस मामले में जानकारी हासिल करने के लिए कहा. इसके बाद पोस्टर चिपकाने के मामले में 10 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके अलावा शिकायत मिलने पर पुलिस और भी प्राथमिकी दर्ज कर रही है.

Also Read: Rahul Gandhi Attack on PM MODI : ‘वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ पीएम भी गायब’, राहुल गांधी ने कुछ यूं कसा तंज

अतिरिक्त डीसीपी (पूर्वी जिला) संजय सेहरावत ने कहा कि पेट्रोलिंग के दौरान उनके जवानों ने कल्याणपुरी इलाके से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम दलीप लाल (35 वर्ष), शिवम दुबे (27 वर्ष), राहुल त्यागी (24 वर्ष) और राजीव कुमार (19 वर्ष ) हैं.

गिरफ्तार किये गये चार लोगों के खिलाफ “धारा 3 के तहत संपत्ति अधिनियम की रोकथाम, 3 प्रेस और पुस्तकों के पंजीकरण अधिनियम, 51 (1) (बी) और 54 डीडीएमए, 188, 269 और आईपीसी की 34 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके साथ ही उनके पास से करीब 860 पोस्टर और 20 बैनर बरामद किए गए हैं. पूछताछ के दौरान उन्होंने दावा किया कि आप के एक पार्षद ने इन सभी पोस्टरों को चिपकाने के लिए कहा था.

अतिरिक्त डीसीपी (पूर्वी जिला) संजय सेहरावत ने कहा कि हम दावों की पुष्टि कर रहे हैं और आगे की जांच कर रहे हैं. जबकि AAP पार्षद ने कहा कि उन्हें अपने खिलाफ ऐसे किसी भी दावे की जानकारी नहीं है.

Also Read: PM Modi Address to Nation: लॉकडाउन को अंतिम विकल्प रखें, मोदी की राज्य सरकारों से अपील

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें