सलमान खुर्शीद के नैनीताल स्थित घर पर आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में चार गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी फरार
गिरफ्तार किये गये लोगों में 27 वर्षीय चंदन सिंह लोधियाल भी है जिसके बारे में यह कहा जा रहा है कि उसने पूर्व केंद्रीय मंत्री के घर पर गोलियां चलायी थीं.
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के नैनीताल स्थित घर पर 15 नवंबर को किये गये आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार किये गये लोगों में 27 वर्षीय चंदन सिंह लोधियाल भी है जिसके बारे में यह कहा जा रहा है कि उसने पूर्व केंद्रीय मंत्री के घर पर गोलियां चलायी थीं. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद किया है. गिरफ्तार किये गये अन्य तीन की पहचान 30 वर्षीय उमेश मेहता, 30 वर्षीय कृष्ण सिंह बिष्ट और 29 वर्षीय राजकुमार मेहता के रूप में की गयी है.
कुमाऊं के उप महानिरीक्षक नीलेश आनंद ने बताया कि पथराव और आगजनी के बाद आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी राकेश कपिल को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने एक किताब लिखी है- सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स. कहा जा रहा है कि इस किताब में उन्होंने हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी समूहों बोको हराम और आईएसआईएस की है. इस मामले को लेकर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है और उनके नैनीताल स्थित आवास पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुईं.
सलमान खुर्शीद की किताब पर जो बवाल मचा है, उससे पार्टी ने किनारा कर लिया है और उसे खुर्शीद की निजी राय बता दिया है. अभी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में कांग्रेस नेताओं का हिंदुत्व पर हमला, भाजपा को बैठे -बिठाए मुद्दा देने वाला साबित हुआ है.
Posted By : Rajneesh Anand