Loading election data...

कर्नाटक : बुर्का डांस करने के मामले में इंजीनियरिंग के 4 छात्र सस्पेंड, वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई

मंगलुरु स्थित सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल रियो डिसूजा ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन ने मुस्लिम समुदाय से आने वाले इन छात्रों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने कहा कि इन छात्रों के खिलाफ कॉलेज के प्रशासनिक बोर्ड ने आंतरिक जांच के बाद उनके निलंबन का फैसला किया है.

By KumarVishwat Sen | December 9, 2022 9:31 PM

बेंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु में इंजीनियर कॉलेज के चार छात्रों को बुर्का डांस करना महंगा पड़ गया. बॉलीवुड के आइटम सॉन्ग पर ये चारों छात्र बुर्का डांस कर रहे थे. सोशल मीडिया पर उनके डांस का वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड कर दिया गया. मंगलुरु के सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा इन छात्रों के बुर्का डांस को अश्लील और यूजलेस बताए जाने के बाद कॉलेज प्रबंधन की ओर से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

आंतरिक जांच के बाद की गई कार्रवाई

मंगलुरु स्थित सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल रियो डिसूजा ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन ने मुस्लिम समुदाय से आने वाले इन छात्रों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने कहा कि इन छात्रों के खिलाफ कॉलेज के प्रशासनिक बोर्ड ने आंतरिक जांच के बाद उनके निलंबन का फैसला किया है. कॉलेज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जो डांस नजर आ रहा है, वह आधिकारिक कार्यक्रम खत्म हो जाने के बाद किया गया था. कॉलेज अपने कैंपस के भीतर ऐसे किसी भी कृत्य का समर्थन नहीं करता है, जो विभिन्न समुदायों के बीच सद्भाव को खतरे में डालता हो.

क्या है पूरा मामला

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले बुधवार की शाम को कर्नाटक के मंगलुरु स्थित सेंट जोसफ इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट एसोसिएशन के उद्घाटन के दौरान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के खत्म हो जाने के बाद कॉलेज के कुछ छात्र मंच पर चढ़ गए और उन्होंने बुर्का पहनकर डांस किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इसे लेकर तीखी बहस शुरू हो गई. कई यूजर्स ने बुर्का डांस के वीडियो क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए इस हरकत को मुस्लिम महिलाओं द्वारा पारंपरिक रूप से पहने जाने वाले परिधान का ‘उपहास’ बताया. इस वीडियो में बुर्का में ये छात्र हिंदी फिल्म ‘दबंग-2’ के गाने ‘फेविकॉल से’ पर कथित रूप से नृत्य करते नजर आ रहे हैं.

Also Read: बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र भूख हड़ताल पर बैठे, जानें क्या है पूरा मामला
कॉलेज प्रशासन ने उठाए कड़े कदम

कॉलेज प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप में मुस्लिम समुदाय के ही छात्रों द्वारा किये गये बुर्का डांस का यह अंश है. ये छात्र स्टूडेंट एसोसिएशन के उद्घाटन के अनौपचारिक सत्र के दौरान मंच पर चले गए थे. बयान में कहा गया है कि यह स्वीकृत कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था और उसमें शामिल छात्रों को जांच जारी रहने तक के लिए निलंबित कर दिया गया है. कॉलेज ऐसी किसी गतिविधि का समर्थन या उसे माफ नहीं करता, जिससे समुदायों के बीच सद्भाव को नुकसान पहुंचे और कॉलेज कैंप में इस संबंध में लागू कड़े दिशानिर्देश को सभी जानते हैं.

Next Article

Exit mobile version