Maharashtra: महाराष्ट्र के पुणे जिले की बारामती तहसील में आज ब्रिटिश काल के एक जल निकासी चैंबर के अंदर दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई. मालेगांव थाने के एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों में से एक भानुदास अटोले के खेत में स्थित चैंबर में मवेशियों का गोबर और मूत्र छोड़ा जाता था. अधिकारी ने कहा- चैंबर भरा हुआ था और पीड़ित उसे साफ कर रहे थे. कुछ कचरा चैंबर के मोटर पंप में फंस गया, इसलिए प्रवीण अटोले नामक व्यक्ति उसे हटाने के लिए अंदर गया. लेकिन, दम घुटने के कारण वह बेहोश हो गया. इसके बाद प्रवीण के पिता भानुदास अटोले, प्रकाश सोपान अटोले और बाबासाहेब गवाहने एक-एक करके चैंबर में दाखिल हुए और सभी बेहोश होकर अंदर जमा पानी में गिर गए. पुलिस अधिकारी ने कहा कि चारों को चैंबर से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मामले की जांच जारी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
Pune: ड्रेनेज चैम्बर में दम घुटने से चार लोगों की मौत, मामले की जांच जारी
महाराष्ट्र के पुणे जिले की बारामती तहसील में आज ब्रिटिश काल के एक जल निकासी चैंबर के अंदर दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई. मालेगांव थाने के एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों में से एक भानुदास अटोले के खेत में स्थित चैंबर में मवेशियों का गोबर और मूत्र छोड़ा जाता था.
By Agency
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement