Telangana: ‘बाघ आते ही लोमड़ियां भाग जाती हैं’, PM मोदी की अगवानी नहीं करने पर भाजपा का KCR पर हमला
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर द्वारा PM मोदी की अगवानी नहीं करने पर BJP तेलंगाना अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने कहा कि बाघ आते ही लोमड़ियां भाग जाती हैं. अब जब बाघ आया है तो वह (केसीआर) भाग रहा है, हम नहीं जानते कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं.
भाजपा के कार्यकारिणी बैठक को लेकर पीएम मोदी शनिवार को हैदराबाद पहुंचे. इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर ने पीएम मोदी की अगवानी नहीं की. भाजपा के तेलंगाना अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार ने शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए कहा कि बाघ आते ही लोमड़ियां भाग जाती हैं. अब जब बाघ आया है तो वह (KCR) भाग रहा है, हम नहीं जानते कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं.
बाघ आते ही लोमड़ियां भाग जाती हैं। अब जब बाघ आया है तो वह (केसीआर) भाग रहा है, हम नहीं जानते कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं? आने वाले दिनों में यहां भगवा और कमल के झंडे फहराएंगे: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर द्वारा PM मोदी की अगवानी नहीं करने पर BJP तेलंगाना अध्यक्ष बंदी संजय कुमार pic.twitter.com/mtkqTAP2Du
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2022
तेलंगाना में जल्द फहराया जाएंगे भगवा झंडे़- संजय
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना इकाई के प्रमुख ने यह भी विश्वास जताया कि जल्द ही पार्टी राज्य में सरकार बनाएगी. संजय कुमार ने कहा, आने वाले दिनों में यहां भगवा और कमल के झंडे फहराए जाएंगे. बता दें कि पिछले छह महीने में यह तीसरी बार है जब तेलंगाना के सीएम केसीआर ने राज्य में अतिथि प्रधान मंत्री की अगवानी के प्रोटोकॉल को तोड़ा है. इससे पहले, पीएम मोदी मई माह में बेंगलुरु गए थे, जहां इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के 20वें वार्षिक समारोह में भाग लेने के लिए राज्य का दौरा किया था. वहीं, फरवरी माह में भी केसीआर हैदराबाद यात्रा के दौरान अनुपस्थित रहे थे.
Also Read: तेलंगाना में केसीआर पर बरसे अमित शाह, कहा-ओवैसी के हाथ में है TRS के कार की स्टीयरिंग
केसीआर का केंद्र सरकार पर हमला
बता दें कि पीएम मोदी के हैदराबाद हवाई अड्डे पर उतरने से कुछ घंटे पहले केसीआर ने बेगमपेट हवाई अड्डे पर विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की अगवानी की थी. इसके बाद टीआरएस द्वारा आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए केसीआर ने केंद्र पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इन दिनों महाराष्ट्र की सरकार गिराने में व्यस्थ है. उन्होंने कहा मोदी सरकार ने अब तक कुल 9 राज्यों की सरकार को गिराई है. वहीं, उन्होंने मोदी सरकार की ओर से किए गए वादों को लेकर भी कई सवाल खड़े किए.