13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi France Visit: मेक इन इंडिया का फ्रांस अहम भागीदार, बोले पीएम मोदी- 25 सालों के लिए तैयार करेंगे रोडमैप

PM Modi France Visit: फ्रांस में पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति मैक्रों ने मुझे फ्रांस के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है. ये सम्मान देश के 140 करोड़ भारतीयों को मिला सम्मान हैं.

PM Modi France Visit: पीएम मोदी फ्रांस के दौरे पर हैं. फ्रांस में उनका भव्य स्वागत किया गया.राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आज यानी गुरुवार को भारतीय पीएम को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया. पीएम मोदी ने भी फ्रांस के लोगों को नेशनल डे पर बधाई दी. अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा है कि भारत और फ्रांस के रिश्ते आने वाले समय में और मजबूत होंगे. उन्होंने कहा कि समान विचारधारा वाले देशों के साथ मिलकर आगे बढ़ना है. पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस में कहा कि हम अपनी रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. हम पिछले 25 सालों की मजबूत नींव के आधार पर अगले 25 सालों के लिए एक रोडमैप बना रहे हैं. इसके लिए साहसिक और महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए जा रहे हैं. यह भारत के लोगों ने खुद को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. इस यात्रा में, हम फ्रांस को एक स्वाभाविक भागीदार के रूप में देखते हैं.

फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए पीएम मोदी
फ्रांस में पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति मैक्रों ने मुझे फ्रांस के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है. उन्होंने कहा कि ये सम्मान देश के 140 करोड़ भारतीयों को मिला सम्मान हैं. उन्होंने कहा कि हम अपनी रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे सहयोग को एक रचनात्मक रूप देने के लिए हम इंडो-पैसिफिक कोऑपरेशन रोडमैप पर काम कर रहे हैं. इंडो-पैसिफिक ट्रायंगुलर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन फंड के प्रस्ताव पर भी दोनों पक्ष चर्चा में है. इससे पूरे क्षेत्र में स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए नए अवसर खुलेंगे.

यह सम्मान पाने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री- बीजेपी
इधर, भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किये जाने पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की ओर से ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से नवाजे जाने पर भारत गौरवान्वित और प्रसन्न महसूस कर रहा है. बीजेपी ने कहा कि पीएम मोदी इस सम्मान से नवाजे जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 14 देशों ने मोदी को अपने शीर्ष सम्मान से नवाजा है, जबकि पांच अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने भी उन्हें इसी तरह के सम्मान से सम्मानित किया है. गोयल ने कहा कि यह विभिन्न देशों को एक साथ लाने की प्रधानमंत्री मोदी की क्षमता को दर्शाता है.

रक्षा सहयोग भारत-फ्रांस संबंधों का मजबूत स्तंभ- पीएम मोदी
अपने दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी का फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने आधिकारिक आवास एलिसी पैलेस में गर्मजोशी से स्वागत किया, जिसके बाद दोनों नेताओं ने साझा बयान भी जारी किये. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि भारत और फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. हम अगले 25 साल की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. हम इसके लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रक्षा संबंध हमेशा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों का आधारस्तंभ रहे हैं जो दोनों देशों के बीच आपसी भरोसे का प्रतीक है.

मेक इन इंडिया का अहम भागीदार है फ्रांस- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि फ्रांस मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत का एक महत्वपूर्ण भागीदार है. पीएम मोदी ने कहा कि चाहे वह पनडुब्बी हो या नौसैनिक विमान हम एक साथ मिलकर न केवल अपनी, बल्कि अन्य मित्र देशों की आवश्यकताओं को भी पूरा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी और यूक्रेन संघर्ष का प्रभाव दुनियाभर में महसूस किया गया है. उन्होंने कहा कि ग्लोबल साउथ के देशों पर विशेष रूप से नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. यही चिंता की बात है. ऐसी समस्याओं का समाधान तलाशने के लिए देशों को एकजुट होकर प्रयास करना जरूरी है. हमारा मानना है कि सभी विवादों को बातचीत और कूटनीति से ही सुलझाया जा सकता है. भारत दीर्घकालिक शांति की बहाली के लिए योगदान देने को तैयार है.

आतंकवाद को खत्म करने के लिए ठोस कार्रवाई की जरूरत
फ्रांस दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी ने नेशनल असेंबली के अध्यक्ष येल ब्रौन-पिवेट और नेशनल असेंबली के वरिष्ठ नेतृत्व से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच संसदीय सहयोग, व्यापार, अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी, संस्कृति समेत कई और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि भारत स्थायी शांति की बहाली में योगदान देने के लिए तैयार है. आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में भारत और फ्रांस हमेशा साथ रहे हैं. उन्होंने कहा कि  हम मानते हैं कि क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है, इस दिशा में दोनों देश सहमत हैं.

चंद्रयान-3 के सफल लॉन्च पर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस से ही चंद्रयान-3 की सफल उड़ान के लिए इसरो के वैज्ञानिकों समेत पूरे देश को बधाई दी. उन्होंने कहा कि  आज भारत में चंद्रयान के सफल लॉन्च पर पूरा देश उत्साहित है. पीएम मोदी ने कहा कि यह हमारे वैज्ञानिकों की बड़ी उपलब्धि है. अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत और फ्रांस का पुराना और गहरा सहयोग है. हमारे स्पेस एजेंसियों के बीच नए समझौते हुए हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने कहा कि हम मार्सिले शहर में एक नया भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलेंगे. हम फ्रांस में पढ़ रहे भारतीय मूल के लोगों को दीर्घकालिक वीजा देने के फैसले का स्वागत करते हैं. मैं फ्रांसीसी विश्वविद्यालयों को भारत में अपने परिसर स्थापित करने के लिए आमंत्रित करता हूं.

भाषा इनपुट से साभार

Also Read: Chandrayaan-3: इतिहास रचने चंद्रमा के लिए रवाना हुआ चंद्रयान-3, अगस्त को चांद पर कर सकता है सॉफ्ट लैंडिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें