Fraud by Amazon: चाचा को उपहार देने के लिए व्यक्ति ने अमेजन से खरीदी 31500 रुपए की Tissot घड़ी, लेकिन मिला धोखा  

Fraud by Amazon: कोलकाता में एक व्यक्ति का दावा किया है कि उसे अमेजन पर एक विक्रेता की ओर से धोखा दिया गया है.

By Aman Kumar Pandey | August 16, 2024 1:01 PM

Fraud by Amazon: कोलकाता में एक व्यक्ति का दावा है कि उसे अमेजन पर एक विक्रेता द्वारा धोखा दिया गया है. क्योंकि उसने अमेजन प्लेटफॉर्म से 31,500 रुपये की टिसॉट घड़ी खरीदी थी. डिलीवरी के बाद पता चला कि यह वास्तव में पिछले साल खरीदी गई थी. विक्रेता ने उसे एक पुरानी घड़ी भेजी थी. अमेजन पर रिप्लेसमेंट का अनुरोध करने पर, उन्हें अरमानी बॉक्स में एक और टिसॉट घड़ी भेजी गई.

ग्राहक, एक निवेशक और आईआईटी खड़गपुर के पूर्व छात्र, जो एक्स पर लिखते हैं कि उन्हें ये पूरानी घड़ी प्राप्त हुए लगभग दो सप्ताह हो गए हैं.  अमेजन ने अभी तक इस मामले को हल नहीं कर पाया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “अमेजन द्वारा धोखाधड़ी: मैंने 21 जुलाई को अमेजन से टिसॉट पीआरएक्स घड़ी का ऑर्डर दिया था. मुझे विक्रेता मेगा स्टोर एलएलपी से 28 जुलाई को घड़ी मिली. मैंने इसका सीरियल नंबर दर्ज किया टिसॉट की वेबसाइट पर इसकी प्रमाणिकता की जांच करने पर मैंने पाया कि घड़ी 15 फरवरी 2023 को खरीदी गई थी. उन्होंने कहा, यह घड़ी उनके चाचा के लिए एक उपहार थी.

Also Read: ISRO ने रचा इतिहास, SSLV-D3 रॉकेट से लॉन्च किया EOS-8 सैटेलाइट

एक अलग पोस्ट में, एक्स उपयोगकर्ता ने कहा कि जब उसने अमेजन से शिकायत की, तो उसे एक रिप्लेसमेंट भेजा गया. रिप्लेसमेंट के तौर पर आए अरमानी बॉक्स में टिसॉट घड़ी निकला. सोशल मीडिया यूजर @Disciplined_Inv ने अपनी बात साबित करने के लिए एक अनबॉक्सिंग वीडियो भी अपलोड किया.

6 अगस्त को अमेजन में दर्ज कराई थी शिकायत

“मुझे 6 अगस्त को रिप्लेसमेंट मिला. मैंने 6 तारीख को ही शिकायत दर्ज कराई थी. मुझसे एक लिंक पर तस्वीरें साझा करने के लिए कहा गया था (मैंने किया था) और 8 अगस्त तक समाधान का आश्वासन दिया गया था. मैंने 8 अगस्त को फिर से संपर्क किया और बताया गया कि उन्हें जांच के लिए एक और शिकायत दर्ज करने की जरूरत है. उन्होंने मुझसे कहा कि वे 12 अगस्त तक समस्या का समाधान कर देंगे. मैंने इंतजार किया और 12 तारीख को उनसे संपर्क किया. वे मुझे होल्ड करने के लिए कहे और कॉल को अपने सीनियर को ट्रांसफर करने के लिए कहते रहे. यह 45 मिनट तक चलता रहा. लेकिन कोई मदद नहीं मिली. उन्होंने फिर से मुझसे 24 घंटे और इंतजार करने को कहा, मैंने फिर इंतजार किया.”

Next Article

Exit mobile version