Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 को लेकर साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं और फर्जी वेबसाइटों के जरिए श्रद्धालुओं को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. प्रयागराज पुलिस ने साइबर अपराध में लिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल और महाकुंभ के नाम पर बनाई गई नौ फर्जी वेबसाइटों का पता चला है.
डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि गिरोह का सरगना बिहार का निवासी है, जिसने तीन साथियों के साथ मिलकर यह गैंग बनाया. ये लोग महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को निशाना बनाने के लिए अलग-अलग नामों से फर्जी वेबसाइट बनाते थे. इन वेबसाइट्स के जरिए टेंट सिटी में कॉटेज और शहर के होटलों में कमरों की बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन पेमेंट लेकर लोगों को ठगते थे.
फर्जी वेबसाइट्स की सूची
www.kumbhcottagebooking.com
reservation@kumbhcottagebooking.com
https://mahakumbhcottagesreservation.org/
https://jainmandiranddharamshala.in/
https://kumbdarshan.com/
https://mahakumbhfestival.com/
www.mahakumbhcottagebooking.org
www.mahakumbhtentbooking.org
www.mahakumbhtentreservation.com
इन वेबसाइटों का इस्तेमाल कर गिरोह ने अब तक 35 से ज्यादा लोगों से ठगी की है. पुलिस ने इससे पहले भी आठ फर्जी वेबसाइटों को बंद कराया था और अब इन नई वेबसाइटों को बंद कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
पुलिस ने की श्रद्धालुओं से अपील
डीसीपी अभिषेक भारती ने देशभर के श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे महाकुंभ में टेंट और होटल बुकिंग के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट्स का उपयोग करें. इसके अलावा, पुलिस ने 50 से अधिक संदिग्ध वेबसाइटों को रडार पर रखा है, जिनकी जांच की जा रही है. फर्जी पाए जाने पर इन्हें भी बंद कर दिया जाएगा.