पूरे देश को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में मिलेगी, यह सभी का अधिकार है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वैक्सीन को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में दिया. देश में कोरोना की वैक्सीन का सभी को इंतजार है ऐसे में कई राज्यों में चुनाव हो रहे हैं और इसे लेकर बयानबाजी भी जारी है.
इन राज्यों ने किया ऐलान मुफ्त में देगें वैक्सीन
किन राज्यो में कोरोना वैक्सीन मुफ्त में मिलेगा औऱ किस राज्य में पैसा देकर लोगों को खरीदना होगा इसे लेकर चर्चा शुरू हो गयी है. चुनावी सभा में वादे हो रहे हैं तो राज्य भी पीछे नहीं है. तमिलनाडु और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों ने घोषणा कर दी है. जिन राज्यों ने ऐलान कर दिया है उनमें असम, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक शामिल हैं. इन राज्यों ने ऐलान कर दिया है जब भी कोरोना की वैक्सीन आयेगी राज्य में मुफ्त में दी जायेगी. कई राज्य के लोग वैक्सीन के आने से पहले सरकार की तरफ टकटकी लगाये देख रहे हैं कि उन राज्यों की तरह क्या उनकी भी राज्य सरकार यह ऐलान करेगी.
Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan announces that as and when a #COVID19 vaccine is ready, it will be made available for all people of the state free of cost. pic.twitter.com/b4X22b8MAf
— ANI (@ANI) October 22, 2020
क्यों राज्य कर रहे हैं ऐलान
स्वास्थ्य राज्य सरकार का विषय है. कोरोना की वैक्सीन जब भी आयेगी राज्य सरकार की भागीदारी इसमें होगी. केंद्र एक तय कीमत पर राज्य सरकार को वैक्सीन देगा. संभव है कि राज्य सरकार इसे कम या तय कीमत पर अपने यहां लोगों को उपलब्ध कराये लेकिन कई राज्य सरकारों ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि जब भी वैक्सीन आयेगी लोगों को मुफ्त में उपलब्ध कराया जायेगा.
क्या कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री ने
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वैक्सी से जुड़े एक सवाल पर कहा, पूरे देश को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में मिलना चाहिए, यह सभी का अधिकार है, हम इस पर नजर बनाये हुए हैं कब वैक्सीन आयेगी, यह वैक्सीन कैसी होगी औऱ इसकी कीमत क्या होगी ?
The entire country should get the vaccine for free, it is everyone's right. We will see when the vaccine comes, what it's like and how much it costs: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on being asked if his government would provide vaccine for free to residents pic.twitter.com/jIOjVc3KuS
— ANI (@ANI) October 24, 2020
वैक्सीन को लेकर कहां से शुरू हुआ बवाल
बिहार में मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की भाजपा की घोषणा के बाद राजनीति तेज हो गयी. बिहार में तो विरोधी पार्टियों ने इसे मुद्दा बनाया ही. दूसरे राज्यों से भी इस पर प्रतिक्रियाएं तेज हो गयी. शिवसेना पार्टी नेता संजय राउत ने कहा, जब हम बच्चे थे तब एक घोषणा थी, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’. अब एक नई घोषणा मैं देख रहा हूं, ‘तुम मुझे वोट दो, हम तुम्हें वैक्सीन देंगे.
क्या केंद्र सरकार मुफ्त में देगी टीका
केंद्र सरकार की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. हालांकि सरकार ने संकेत दिये हैं कि सीरम इंस्टीट्यूट से सीधे कोविशिल्ड वैक्सीन खरीदेगी और भारतीयों को कोरोना का टीका मुफ्त में लगाएगी. भारत सरकार जून 2022 तक पुणे की इस कंपनी से 68 करोड़ वैक्सीन खरीदेगी. भारत सरकार राष्ट्रीय टीकाकरण मिशन के तहत देशवासियों को मुफ्त टीका लगाएगी.
भारत की आबादी इस वक्त लगभग 130 करोड़ है. सीरम से 68 करोड़ डोज खरीदने के बाद वैक्सीन की बाकी जरूरतों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार आईसीएमआर और भारत बायोटेक द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की जा रही कोवैक्सीन और निजी फार्मा कंपनी जायडस कैडिला द्वारा बनायी जा रही वैक्सीन का ऑर्डर दे सकती है, बशर्ते इन कंपनियों का कोरोना वैक्सीन का ट्रायल सफल रहे. भारत बायोटेक के सीएमडी कृष्णा एल्ला ने कहा है कि वैक्सीन की सुरक्षा और क्षमता को सुनिश्चित करने के लिए इसके निर्माण में किसी तरह का शॉर्ट कट नहीं अपनाया जाएगा.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak