प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें कई अहम फैसले लिये गये. कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट ने अगले 3 महीने के लिए PMGKAY (मुफ्त राशन) योजना का विस्तार करने का फैसला किया है.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना दिसंबर 2022 तक बढ़ायी गयी
अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक के बाद बताया कि सरकार ने गरीबों को मुफ्त अनाज देने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि तीन माह यानी दिसंबर, 2022 तक बढ़ा दी है.
गुजरात चुनाव को लेकर किया गया फैसला
केंद्र सरकार के PMGKAY योजना में विस्तार को गुजरात विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि महंगाई से गरीबों को कुछ राहत देने के अलावा गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह निर्णय किया गया है.
Also Read: बीजेपी का AAP पर बड़ा हमला, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- केजरीवाल मॉडल का हो गया भंडाफोड़
44700 करोड़ रुपये की आयेगी लागत
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले तीन महीने के लिए जिस तरह से विस्तार दिया गया कि उसमें 44700 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि योजना शुक्रवार को समाप्त हो रही थी. इसे अक्टूबर से दिसंबर, 2022 तक के लिये बढ़ाया गया है. जिसमें 44700 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा.
क्या है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ गरीबों को पांच किलो गेहूं और चावल हर महीने दिया जाता है. सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये देशव्यापी लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों को राहत देने के लिये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अप्रैल, 2020 में लायी गयी थी.