24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Free Ration Scheme: मोदी सरकार ने गरीबों को दी दुर्गा पूजा की सौगात, 3 महीने तक मुफ्त में मिलेगा अनाज

केंद्र सरकार के PMGKAY योजना में विस्तार को गुजरात विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि महंगाई से गरीबों को कुछ राहत देने के अलावा गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह निर्णय किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें कई अहम फैसले लिये गये. कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट ने अगले 3 महीने के लिए PMGKAY (मुफ्त राशन) योजना का विस्तार करने का फैसला किया है.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना दिसंबर 2022 तक बढ़ायी गयी

अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक के बाद बताया कि सरकार ने गरीबों को मुफ्त अनाज देने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि तीन माह यानी दिसंबर, 2022 तक बढ़ा दी है.

Also Read: ‘राहुल की भारत जोड़ो यात्रा फ्लॉप’, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का पलटवार, कहा- नहीं मिल रहा समर्थन

गुजरात चुनाव को लेकर किया गया फैसला

केंद्र सरकार के PMGKAY योजना में विस्तार को गुजरात विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि महंगाई से गरीबों को कुछ राहत देने के अलावा गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह निर्णय किया गया है.

Also Read: बीजेपी का AAP पर बड़ा हमला, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- केजरीवाल मॉडल का हो गया भंडाफोड़

44700 करोड़ रुपये की आयेगी लागत

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले तीन महीने के लिए जिस तरह से विस्तार दिया गया कि उसमें 44700 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि योजना शुक्रवार को समाप्त हो रही थी. इसे अक्टूबर से दिसंबर, 2022 तक के लिये बढ़ाया गया है. जिसमें 44700 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा.

क्या है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ गरीबों को पांच किलो गेहूं और चावल हर महीने दिया जाता है. सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये देशव्यापी लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों को राहत देने के लिये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अप्रैल, 2020 में लायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें