Loading election data...

Ration card news : राशन कार्ड हैं तो मिलेंगे 2500 रुपये साथ चीनी और चावल मुफ्त

राशन कार्ड के खूब फायदे हैं आपको सस्ते में अनाज मिलता है अब राज्य सरकार ने जिनके पास राशन कार्ड है उन्हें 2500 रुपये देने का फैसला लिया है. तमिलनाडु सरकार का यह फैसला अहम है क्योंकि सरकरा अपने नागरिकों को त्योहार के मौके पर खुशी मनाने का मौका दे रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2020 5:35 PM

राशन कार्ड के खूब फायदे हैं आपको सस्ते में अनाज मिलता है अब राज्य सरकार ने जिनके पास राशन कार्ड है उन्हें 2500 रुपये देने का फैसला लिया है. तमिलनाडु सरकार का यह फैसला अहम है क्योंकि सरकरा अपने नागरिकों को त्योहार के मौके पर खुशी मनाने का मौका दे रही है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने सभी कार्डधारकों को 25 रुपये नकद देने का ऐलान किया. राशन कार्ड है तो मुफ्त में मिलेंगे 2500 रुपये का चावल और चीन से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

राज्य सरकार कार्डधारकों को यह उपहार इसलिए दे रही है ताकि पोंगल के उत्सव में उन्हें यह पैसे काम आयें. यह राशि 4 जनवरी को बांटी जायेगी ताकि लोग खुशी से यह उत्सव मना सकें. सरकार ने पहले ही कार्डधारकों को कम कीमत पर चीनी दी है.

Also Read: Toll plaza : अब टोल प्लाजा पर नहीं चलेगा कैश, ऐसे करना होगा पेमेंट

सरकार के इस फैसले से लगभग 2.6 करोड़ कार्डधारकों को फायदा मिलेगा. पोंगल का त्योहार 14 जनवरी को है सरकार का उद्देश्य है कि इससे पहले सभी कार्ड़धारकों तक यह पैसे पहुंच जायें. अगर आपको यह लगता है कि तमिलनाडु सरकार पहली बार इस तरह त्योहार के लिए कार्डधारों को बीच पैसे बांट रही है तो आप गलत हैं.

इससे पहले भी सरकार पैसे बांट चुकी है. पहले एक हजार रुपये बांटे गये थे इस बार उसमें 1500 रुपये और बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिये गये हैं. सिर्फ पैसे ही नहीं साथ में एक चावल, चीनी और गन्ना भी मुफ्त में दिया जायेगा.

Also Read: केरल में फैला नये संक्रमण का खतरा, कोरोना की तरह हाथ लगाने से फैलती है बीमारी

सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि यह सारी चीजें त्योहार के पहले बांटी जानी है . AIADMK सरकार ने भी साल 2014 में राज्य के लोगों के लिए 1 किलो चावल और 1 किलो चीनी के साथ 100 रुपए देने की शुरुआत की थी. समय केसाथ यह राशि बढ़ती रही और अब यह 2500 रुपये तक पहुंच गयी है.

Next Article

Exit mobile version