अपने अमेरिका दौरे से पहल पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्यूअल मैक्रो से फोन पर बात की थी. बातचीत के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. लेकिन खास बात है कि मैक्रो ने हिन्दी में ट्वीट कर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है. दोनों नेताओं ने बातचीत के दौरान अफगानिस्तान के ताजा हालात पर चर्चा की. इसके अलावा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भी द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर बातचीत की. इसके बाद ही मैक्रों ट्वीट कर कहा कि, आपकी साझेदारी बढ़ाने के लिए आपका शुक्रिया.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों ने ट्वीट कर कहा कि, नमस्ते, प्रिय साथी, प्रिय मित्र. हमारी साझेदारी की अहमियत को पुख्ता करने के लिए आपका शुक्रिया. भारत और फ्रांस इंडो पैसिफिक को सहयोग और साझा मूल्यों का क्षेत्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम इस साझेदारी को आगे भी जारी रखेंगे.
नमस्ते, प्रिय साथी, प्रिय मित्र।
Thank you for reaffirming the importance of our Strategic Partnership. India and France are strongly committed to making the Indo-Pacific an area of cooperation and shared values. We will continue to build on this. https://t.co/V4nUu0aGTH— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) September 21, 2021
बता दें, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों का ट्वीट पीएम मोदी के उस ट्वीट के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ हुई अपनी बातचीत का जिक्र किया था. दरअसल मंगलवार को हुई बातचीत के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया था जिसमें पीएम मोदी ने अफगानिस्तान की स्थिति समेत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत और फ्रांस के बीच घनिष्ठ सहयोग पर चर्चा की थी. पीएम मोदी ने कहा था कि, हम यूएनएससी सहित फ्रांस के साथ अपनी सामरिक साझेदारी को बहुत महत्व देते हैं.
Also Read: SAARC की बैठक में कराना चाहता था तालिबान को शामिल, पाकिस्तान को लगा करारा झटका, बैठक ही हो गई रद्द
गौरतलब है कि आज यानी बुधवार को पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका रवाना हो गये हैं. अमेरिका में पीएम मोदी राष्ट्रपति बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. इसके अलावा क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वहीं, यूएनजीए को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. वहीं पीएम मोदी ने कहा है कि, अपनी यात्रा में वो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कई और मुद्दों पर भी बातचीत होगी.
Posted by: Pritish Sahay