17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Assam-Mizoram Border Dispute: असम-मिजोरम सीमा विवाद के बीच Good News, असम के मंत्री ने कहा- भाई-भाई हैं हम

Assam Mizoram Border Dispute: क्या असम और मिजोरम सीमा विवाद सुलझेगा! कई दशकों से चले आ रहे इस विवाद ने बीते दिनों हिंसक रुप ले लिया था. हालांकि अब दोनों राज्यों के बीच सुलह की कवायद होने लगी है. इनसबके बीच असम के मंत्री ने कहा है कि असम और मिजोरम भाई भाई हैं.

  • असम-मिजोरम सीमा विवाद सुलझेगा!

  • दोनों राज्यों के रिश्तों में दिख रही नरमी

  • एक दूसरे के अधिकारियों पर लगे केस वापस

Assam Mizoram Border Dispute: असम और मिजोरम के बीच छिड़े सीमा विवाद (Assam-Mizoram Border Dispute) की आंच अब थोड़ी ठंडी पडने लगी है. दोनों राज्यों के आ रही नरमी ने इसके संकेत दे दिए है. दोनों पड़ोसी राज्य ने एक दूसरे की पुलिस और प्रशासन पर किये केस भी वापस ले लिए हैं. यानी दोनों के बीच सुलह का रास्ता साफ होता जा रहा है. इन सबसे बीच असम के मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा है कि, भारत के दो राज्य असम और मिजोरम आपस में भाई-भाई हैं. ऐसे में विवाद कैसा.

इससे पहले, असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद को लेकर सोमवार को पूर्वोत्तर राज्यों के भाजपा सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, और उन्हें ज्ञापन सौंपा. सांसदों ने प्रधानमंत्री को बताया कि कांग्रेस व विदेशी ताकतें शांति भंग करने के लिए लोगों को भड़का रही हैं.

भड़काऊ बयान दिये जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही हैं. सांसदों ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयास से पिछले सात सालों में पूर्वोत्तर में काफी विकास हुआ है. लेकिन कुछ लोग इस में रुकावट डालने की कोशिश कर रहे हैं. बैठक की विस्तृत जानकारी केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने दी.

मिजोरम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ लालथंगलियाना ने केंद्र को पत्र लिख कर कहा कि असम में नाकेबंदी के चलते राज्य में कोविड किट समेत मेडिकल सप्लाई बाधित हो गयी है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि उन्होंने पुलिस को मिजोरम के सांसद के वनललवेना के खिलाफ प्राथमिकी वापस लेने का निर्देश दिया है.

गौरतलब है कि, मिजोरम पहले असम का ही हिस्सा था. लेकिन आजादी के बाद मिजोरम ने लंबी लड़ाई लड़कर एक अलग राज्य के रुप में खुद को स्थापित किया. पहले मिजोरम केंद्र शासित प्रदेश बना फिर इसे अलग राज्य का दर्जा दिया गया. लेकिन अलगाव की इस कहानी में कुछ हिस्से असम और मिजोरम के लिए विवाद का कारण बन गये. समय के साथ दोनों राज्यों के बीच विवाद और गहराता गया.

Also Read: भारतीय मूल की नताशा पेरी ने किया कमाल, बनीं दुनिया की सबसे होनहार छात्र, 19 हजार बच्चों को पछाड़ा

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें