हरियाणा-पंजाब से लेकर दिल्ली तक… क्यों किसानों ने छेड़ा है आंदोलन, देखें Video

फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने समेत अन्य मांगों पर किसान अड़े हुए हैं. बीते दिन सोमवार को किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच वार्ता भी हुई थी लेकिन बातचीत असफल रही.

By Pritish Sahay | February 13, 2024 5:14 PM

Farmers Protest: किसानों की ये मांगे बढ़ा न दे मोदी सरकार की टेंशन

दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का जोरदार प्रदर्शन जारी है. कई जगहों पर पुलिस के साथ किसानों की झड़प भी हुई है. किसानों को दिल्ली मार्च से रोकने के लिए पुलिस बल डटी हुई है. जगह-जगह बैरिकेड लगाए गए हैं. सीमाओं को सील कर दिया गया है. किसानों को रोकने और तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले दागे और वाटर कैनन से पानी की बौछार की. गौरतलब है कि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने समेत अन्य मांगों पर किसान अड़े हुए हैं. बीते दिन सोमवार को किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच वार्ता भी हुई थी लेकिन बातचीत असफल रही. किसान एमएसपी को लेकर कानून की मांग पर अड़े रहे. 

Exit mobile version