विश्व के सबसे ऊंचे डाकघर हिक्किम से प्रधानमंत्री को भेजा अनूठा पत्र, खत में लिखी ये बात…
कोरोना काल में महंगाई सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. महंगाई के मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष रखने का अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने अनूठा तरीका अपनाया है. राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव नीतू वर्मा ने विश्व के सबसे ऊंचे डाकघर हिक्किम से प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है. जिसमें महंगाई पर रोक लगाने के मुद्दे को प्रमुखता से रखा गया. गौर रहे कि नीतू वर्मा इन दिनों जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के दौरे पर हैं.
रोहतांग (लाहौल-स्पीति) : कोरोना काल में महंगाई सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. महंगाई के मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष रखने का अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने अनूठा तरीका अपनाया है. राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव नीतू वर्मा ने विश्व के सबसे ऊंचे डाकघर हिक्किम से प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है. जिसमें महंगाई पर रोक लगाने के मुद्दे को प्रमुखता से रखा गया. गौर रहे कि नीतू वर्मा इन दिनों जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के दौरे पर हैं.
हिक्किम स्थित विश्व के सबसे ऊंचे डाकघर पहुंची. जहां से उन्होंने देश में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और खाद्य सामग्री के बढ़ते दाम को कम करने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र भेजा. उन्होंने कहा कि देश में ऐसा कोई राज्य शेष नहीं रहा है. जिसमें महंगाई ने लोगों के बजट को न बिगाड़ा हो. कोरोना काल में लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.
केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में विफल रही है. जिसके कारण लोगों की परेशानी और अधिक बढ़ गई है. महिला कांग्रेस ने हिक्किम डाकघर के माध्यम से सरकार तक देश की महिलाओं की आवाज पहुंचाने का प्रसास किया है. प्रधानमंत्री ने देश की जनता से महंगाई कम कर अच्छे दिन लाने का वायदा किया था. लेकिन सरकार बनते ही सारे वायदे ठंडे बस्ते में हैं. कहा कि केंद्र सरकार जल्द महंगाई पर रोक लगाकर जनता को राहत प्रदान करें. इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष जनैब चंदेल, प्रदेश महासचिव शशि ठाकुर, ब्लॉक महिला कांग्रेस स्पीति अध्यक्ष छेरिंग टशी आदि उपस्थित रहे.