14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भरूच हादसे की विस्तृत जांच करेगी एफएसएल की टीम, कोविड केयर सेंटर में आग लगने से हुई है 18 लोगों की मौत

Gujarat, Bharuch accident, FSL team : अहमदाबाद : गुजरात के भरूच में हुए हादसे की विस्तृत जांच एफएसएल की टीम करेगी. श्रम और रोजगार के अतिरिक्त मुख्य सचिव विपुल मित्रा ने कहा है कि एफएसएल टीम और पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ के आधार पर हम घटना की विस्तृत रिपोर्ट देंगे.

अहमदाबाद : गुजरात के भरूच में हुए हादसे की विस्तृत जांच एफएसएल की टीम करेगी. श्रम और रोजगार के अतिरिक्त मुख्य सचिव विपुल मित्रा ने कहा है कि एफएसएल टीम और पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ के आधार पर हम घटना की विस्तृत रिपोर्ट देंगे.

मालूम हो कि भरूच में कोविड केयर सेंटर में आग लग गयी थी. हादसे में दर्जन भर से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी. प्रभावित मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में स्थानांतरित किया जा रहा है. विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि भरूच के पटेल वेलफेयर अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में शुक्रवार की रात करीब 12:30 बजे आग लग गयी. इस हादसे में 16 मरीजों और दो स्टाफ नर्सों की मौत हो गयी है. अन्य मरीजों को दूसरे अस्पतालों में स्थानांतरित किया जा रहा है.

आईजी हरिकृष्ण पटेल ने कहा है कि गुजरात के भरूच में वेलफयर हॉस्पिटल कोविड केयर सेंटर के आईसीयू वार्ड में आग लगने से 16 मरीजों और दो नर्सिंग स्टाफ की मौत हो गयी है. भरूच के एसपी मामले की जांच कर रहे हैं. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, आग इतनी भीषण थी कि आईसीयू वार्ड जलकर खाक हो गया. वेंटिलेटर और दवाएं रखने के लिए फ्रिज, बिस्तर सहित सभी उपकरण जल कर राख हो गये. कई मरीजों के शव बुरी तरह जल गये थे कि पहचान करना मुश्किल हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें