21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनारस में गंगा में बाढ़ से मणिकर्णिका व हरिश्चंद्र घाट पर अंतिम संस्कार बंद, श्मशान घाट में तब्दील हुईं गलियां

Banaras, Varanasi, Flood in ganga, Funeral, Graveyard : वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट और दूसरे सबसे बड़े श्मसान घाट हरिश्चंद्र घाट पर लोग परेशान हो रहे हैं. शवों का अंतिम संस्कार गलियों में किया जा रहा है.

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण शवों का अंतिम संस्कार करने में परिजनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वाराणसी में गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट और दूसरे सबसे बड़े श्मसान घाट हरिश्चंद्र घाट पर लोग परेशान हो रहे हैं. शवों का अंतिम संस्कार गलियों में किया जा रहा है.

बनारस में गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण मणिकर्णिका घाट पर छतों पर अंतिम संस्कार किया जा रहा है, जबकि हरिश्चंद्र घाट पर शवों का अंतिम संस्कार गलियों में किया जा रहा है. श्मशान घाट तक पानी आ जाने से जगह की व्यवस्था नहीं होने पर लोगों को अंतिम संस्कार के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है.

शवों के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे लोगों की की लंबी कतारें लग जा रही हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, तकनीकी खराबी के कारण गैस आधारित श्मशान घाट पिछले कई दिनों से बंद है. गलियों में अंतिम संस्कार किये जाने से पूरा मोहल्ला धुएं और प्रदूषण से भर जा रहा है.

शवदाह करनेवालों ने बताया है कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाट डूब जाते हैं. इसलिए गलियों में शव का अंतिम संस्कार करना पड़ता है. ऐसा पहली बार नहीं है. हर साल बाढ़ आने पर यही स्थिति होती है. सरकार की ओर से भी हर साल आश्वासन तो दिया जाता है कि शवदाह के लिए प्लेटफॉर्म ऊंचा किया जायेगा, लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हो पाया है.

मालूम हो कि मोक्ष के लिए हिंदू धर्मावलंबी शव का दाह संस्कार करने के लिए पवित्र शहर होने के कारण बनारस पहुंचते हैं. बनारस में उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के अलावा बिहार से सटे जिलों के लोग भी शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए बनारस पहुंचते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें